मध्यप्रदेश के रीवा जिले के टमस नदी में नाव पटलने से चार युवक दुब गए। हादसे में बाद तीन युवक तो किसी तरह से तैरकर बाहर आ गए है। युवक लापता हो गया है। स्थानीय लोगों से हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तुरंत गोताखोर व डीआरसी जवा, डीआरसी त्योंथर की टीम को बुलाया गया। जब सफलता नहीं मिली तो पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। जिसके बाद जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ और होमगार्ड के गोताखोर मौके पहुंचे। पुलिस टमस नदी से जिंदा बचे युवकों से पूछताछ की जा रही है। घटना जवा थाना अंतर्गत कुठिला गांव में शुक्रवार शाम की है।
ऐसे हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर चार युवक पार्टी के प्लान से टमस नदी के कुठिला घाट पहुंचे। वहां पर नाव नहीं थी। ऐसे में युवकों ने लकड़ी की नाव (डोढ़ी) में बैठकर जाने की योजना बनाई। जबकि डोढ़ी में सिर्फ एक आदमी ही सवार हो सकता है। फिर भी ये चार लोग बैठककर सोहागी पार निकल गए। वहां शाम तक पार्टी चली और लौटते समय नाव पलट गई।
तीन बचे, डूबे युवक को तैरना नहीं आता था
पुलिस के मुताबिक रावेंद्र मांझी स्व पुत्र रोशनलाल (23), कुलदीप सिंह पुत्र जितेंद्र (17), मानस यादव (22) सभी निवासी टंडहर कुठिला तैरकर नदी से बाहर निकल गए। जबकि नीरज गुप्ता पुत्र कामता (24) को तैरना नहीं आता था जिसके चलते वह डूब गया। रीवा एसडीआरएफ की टीम ने मोटर बोट से तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली है। संभावना है एक -दो दिन में शव उपर आएगा।
No comments
Post a Comment