MP में अब नहीं खुलेंगे शराब अहाते, आज से लागू हुई नई शराब नीति, लगाई गई और भी पाबंदियां

Saturday, 1 April 2023

/ by BM Dwivedi


MP New Liquor Policy :
मध्य प्रदेश में अब सभी शराब अहातों में ताले लग जायेंगे और नये अहाते भी नहीं खोल सकेंगे। मध्य प्रदेश आज से यानि 1 अप्रैल से नई शराब नीति (MP New Liquor Policy) लागू हो गई है। जिसके बाद प्रदेश की शराब दुकानों के पास संचालित करीब 2600 अहाते में ताला लग जायेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के लिए आज के दिन को ऐतिहासिक दिन बताया है। उन्होंने कहा कि आज से शराब पीने के लिए दुकानों के पास बने अहाते बंद कर दिए गए हैं।  लोग अहाते में शराब पीते थे और नशे की हालत में घर पहुँच थे। ऐसे में नशे में यदि गाड़ी चलाते थे तो दुर्घटना का खतरा बना रहता था। कई बार लोग नशे में हादसे का शिकार भी हो जाते हैं। नशे में लोग ऐसी भी हरकत करते थे, जिससे माँ, बहन और बेटी की सुरक्षा पर संकट आ जाता था। अहाते बंद होने से अब ऐसी घटनाएं समाप्त होंगी। इस नई व्यवस्था से नशे पर नैतिक अंकुश है।

Also Readउज्जैन का महाकाल मंदिर एक हफ्ते के लिए रहेगा बंद , प्रशासन ने इस डर से लिया ये निर्णय

नई शराब नीति में किये गए ये बदलाव 

आज से मध्य प्रदेश में नई शराब नीति (MP New Liquor Policy) के तहत लागू नियम प्रभावी होंगे हैं।  नई  नीति के तहत शराब दुकानों में संचालित “शराब अहाते” और “शॉप बार” बंद हो जायेंगे। अब लोग शराब दुकान के पास बैठकर शराब नहीं पी सकेंगे। स्कूल-कॉलेज व धार्मिक स्थलों से 100 मीटर की दूरी पर शराब दुकानें होंगी। नई शराब नीति के तहत यदि कोई शराब पीकर वाहन चलाता पकड़ा जाता है तो उसे 10 रुपये का जुर्माना देना होगा, यदि दूसरी बार फिर वही व्यक्ति शराब के नशे में वाहन चलाते मिला तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया जायेगा।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved