वीरेंद्र सिंह सेंगर बबली
रीवा।लौर पुलिस को सोमवार के दिन उस समय सफलता मिली जब हत्या के प्रयास के आरोप में भगोड़े फौजी को शहर में धर दबोचा। भगोड़े फौजी को दबोचने में एक ओर जहां लौर थाना की महिला उप निरीक्षक दिव्या उपाध्याय की अहम भूमिका थी वहीं दूसरी ओर सायबर टीम ने भी अपना किरदार निभाया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार आरोपी राघवेंद्र सिंह उर्फ ननकू सिंह निवासी उचेहरा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पुलिस ने हत्या के प्रयास में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा भी बरामद कर लिया है। आरोपी ने रझिगवां मोड़ पर पंकज सिंह पिता वीरबहादुर सिंह सेंगर को गोली मार थी। पुलिस ने बताया कि घटना एक माह पूर्व 3 मार्च के शाम की है। पंकज सिंह सेंगर अपने घर की ओर लौट रहे थे। इस बात की जानकारी भगोड़े फौजी राघवेंद्र सिंह उर्फ ननकू सिंह को थी। आरोपी रझिगवां मोड़ पर घात लगा कर बैठ गया। जैसे ही पंकज सिंह वहां से गुजरा आरोपी ने अपने कट्टे से फायर कर दिया। कट्टे से निकली गोली पंकज सिंह के जांघ को छूती हुई निकल गई। इस बीच पंकज सिंह भागने का प्रयास किया तो आरोपी ने उनके सिर पर कट्टे की बट से प्रहार कर दिया। जिससे वह चकरा कर वहीं गिर गये उसके बाद आरोपी ने लात-घूसों से उन पर बौछार कर दी। वारदात को अंजाम देते वक्त आरोपी कट्टे की नोक में चौराहे वालों पर दहशत बनाये रखा ताकि कोई बीच-बचाव को सामने न आ सके। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेखौफ होकर लोगों को धमकाते हुये वहां से फरार हो गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राघवेंद्र सिंह उर्फ ननकू के विरुद्ध हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध कर तलास शुरू कर दी थी। लेकिन आरोपी पुलिस से बचने के लिए भाग कर रीवा पहुंच गया और यहीं पर फरारी काटता रहा। इस बात की भनक जब लौर थाना में पदस्थ महिला उप निरीक्षक दिव्या उपाध्याय को लगी तो उन्होंने सायबर सेल की मदद से सोमवार के दिन बजरंग नगर से उस वक्त उसे दबोचा जब वह मोहल्ले की नुक्कड़ में पान का शौक फरमा रहा था। लौर पुलिस आरोपी को पकड़ कर लौर ले गई और उसकी निशानदेही पर कट्टा बरामद कर लिया।
कई अपराध दर्ज हैं भगोड़े फौजी पर
उचेहरा निवासी राघवेंद्र सिंह उर्फ ननकू कभी फौज में नौकरी करता था। जब भी छुट्टियों में अपने गांव आता तो कुछ न कुछ वारदात कर वापस अपने कंपनी में जा छुपता। आखिरकार मारपीट के एक आरोप में उसकी नौकरी छूट गई और फौज से उसे भगा दिया गया। भगोड़ा फौजी ननकू सिंह अपने गांव लौट कर अपराध जगत में उतर गया। उस पर मारपीट, तस्करी, सहित लगभग दस अपराध लौर थाना में दर्ज है। जानकारी मिल रही है कि लौर पुलिस उस पर जिला बदर या रासुका की कार्रवाही करने जा रही है।
No comments
Post a Comment