Akanksha Dubey New Video: भोजपुरी एक्टर आकांक्षा दुबे की आत्महत्या (Akanksha Dubey suicide) मामले में नया मोड़ आ गया है। आकांक्षा दुबे का मरने से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो से इंटरनेट पर हड़कंप मचा दिया है। क्योंकि इस 30 सेकेंड के वीडियो में आकांक्षा दुबे फूट-फूट कर रोती हुई दिखाई दे रही हैं। वायरल वीडियो में भोजपुरी अभिनेत्री रोते हुए कह रही हैं कि यदि मुझे कुछ होता है तो उसका दोषी समर सिंह है। देखिये वीडिओ...
Also Read:आशा पारेख ने कह डाली अपने दिल की बात, कैमरों और फिल्मों से दूर रहने की भी बताई बड़ी वजह
मौत से चार दिन पहले का वीडियो
दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो आकांक्षा दुबे की मौत (Akanksha Dubey suicide) से चार दिन पहले का है। जिसमें आकांक्षा नीले रंग की ड्रेस में दिख रही हैं। वह इस वीडियो में लगातार रोती हुई नजर आ रही हैं। भोजपुरी एक्ट्रेस रोते हुए इस वीडियो में कह रही हैं, 'मुझे नहीं पता मैंने क्या गलती की है। मैं इस दुनिया में नहीं रहना चाहती। मेरा ये आपसे आखिरी कंवर्जेशन है। मुझे अगर कुछ भी होता है तो उसका जिम्मेदार समर सिंह है।' इस नए वीडियो के सामने आने के बाद आकांक्षा की मां मधु दुबे ने भी बयान दिया है उन्होंने कहा कि, 'अब जगजाहिर हो गया है कि वह मेरी रानी (आकांक्षा दुबे) को मारता-पीटता था। उसके चेहरे पर नील और सूजन साफ देखा जा सकता है।'
No comments
Post a Comment