बॉलीवुड में 60 और 70 के दशक में एक्ट्रेस आशा पारेश (Asha Parekh) ने कई बड़ी फिल्में दी हैं। कटी पतंग से लेकर कारवां तक एक से बढ़कर एक किरदार में जान डाल देने वालीं इस अभिनेत्री ने खूब काम किया और अपनी पहचान बनाई। इन सब के बावजूद सालों से वो बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हैं। कभी कभार किसी रियलिटी शो में नजर आ जाती हैं। आशा पारेख (Asha Parekh) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि किस वजह से वो कैमरों और फिल्मों से दूर हैं। उन्होंने इसके पीछे जो वजह बताई उसमें वाकई दम भी है।
इस वजह से फिल्मों से बनाई दूरी
एक इंटरव्यू के दौरान आशा पारेख (Asha Parekh) ने साफ-साफ लफ्जों में अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन को ध्यान में रखकर आज भी भूमिकाएं लिखीं जा रही हैं लेकिन हमारे लिए ऐसा नहीं होता है। उन्होंने खुद के लिए ऑफर होने वाले दादी-नानी के किरदारों पर ऐतराज जताया। पारेख (Asha Parekh) ने कहा कि- ‘हमारे लिए भी रोल लिखे जाने चाहिए जो अहम हों। दादी-नानी के रोल में भला किसे दिलचस्पी है’
शादी होते ही ख़त्म हो जाता था करियर
आशा पारेख (Asha Parekh) ने यह भी बताया कि जिस दौर में वो अभिनय में सक्रीय थीं उस वक्त एक्ट्रेस की शादी होते ही करियर खत्म ही समझा जाता था। हालांकि आज के दौर में ऐसा नहीं हैं आज शादी ही नहीं बल्कि मां बनने के बाद भी एक्ट्रेस को काम मिल रहा है और वो अच्छी भूमिकाएं कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि 50-55 साल का हीरो 20-22 साल की एक्ट्रेस से इश्क फरमा रहा है, तो फिर हम क्यों नहीं कर सकते।
No comments
Post a Comment