Congress Leader Viral Video: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस के एक नेता (Congress Leader) ने लोगों को हैरान करते हुए माफिया अतीक अहमद को शहीद बता दिया। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में प्रयागराज से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने अतीक अहमद को भारत रत्न दिए जाने की तक की मांग कर डाली। कांग्रेस नेता इतने पर ही नहीं रुके राजकुमार ने अतीक की कब्र पर जाकर तिरंगा तक ओढ़ाया दिया। देखें वीडिओ ...
Also Read:अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या, पुलिस की मौजूदगी में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो में कांग्रेस नेता यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि उसके द्वारा अतीक को शहीद का दर्जा दिलाया जाएगा। हालांकि कांग्रेस नेता को ये बयान देना महंगा पड़ गया और पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करते हुए हिरासत में लिया है। बतादें कि राजकुमार प्रयागराज के पार्षद के प्रत्याशी हैं। वहीं दूसरी और महाराष्ट्र में बीड जिले में अतीक और उसके भाई अशरफ को बैनर लगाकर ‘शहीद’ बताने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
No comments
Post a Comment