Rewa की बेटी अधिवक्ता अनामिका सिंह को इंदौर में अहिल्या अवार्ड से किया गया सम्मानित

Sunday, 2 April 2023

/ by BM Dwivedi


मध्यप्रदेश के रीवा की धरती ने एक से बढ़कर एक प्रतिभाओं को जन्म दिया। कुछ लोग सनसाधन के अभाव में रीवा तक ही सीमित रह गये तो कुछ लोग प्रदेश से लेकर देश-विदेश में अपनी प्रतिभाओं से रीवा का नाम रोशन किया। उन्ही में एक रीवा की बेटी ने इंदौर में अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रीवा के मिट्टी की मान बढ़ाया। शनिवार का आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाशी विजयवर्गीय ने वरिष्ठ अधिवक्ता अनामिका सिंह सेंगर को अहिल्या अवार्ड से सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बताते चले कि अनामिका सिंह सेंगर रीवा जिले के मऊगंज तहसील क्षेत्र ग्राम पतुलखी के यज्ञ नारायण सिंह सेंगर की पुत्री है। जो वर्ष 2015 से इंदौर हाईकोर्ट में क्रिमिनल लॉयर के रूप में काम कर रही है। 

Also Read:रीवा के इस अद्भुत आम को मिला जीआई टैग, देश-दुनिया में होगी ख्याति, स्वाद के साथ हैं इसमें आषधीय गुण

इन्हे दिया जाता है ये अवार्ड 

अहिल्या अवार्ड उन महिलाओं को दिया जाता है जो जमीनी स्तर पर काम कर अपनी छवि को निखारने का काम करती है और महिलाओं के लिए एक मिशाल बने। ऐसा ही कुछ अधिवक्ता अनामिका सिंह का जो अपने लंबे अंतराल के वकालत के दौरान महिला संबंधी परिवारिक विवादों पर पीडि़त पक्ष की ओर से निशुल्क पैरवी कर न्याय दिलाने का इंदौर जैसे महानगर में अपनी एक अलग पहचान बना रखीं है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved