Rewa winner in inter district women's cricket competition: रीवा. स्व. मदनलाल श्रीवास्तव अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता महिला सीनियर के अंतर्गत स्थानीय अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के मैदान मे रीवा एवं सिंगरौली के बीच अंतिम लीग मैच खेला गया। जिसमें मेजबान रीवा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये सिंगरौली को 7 विकेटों से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। टॉस सिंगरौली ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। परंतु उनकी सबसे बेहतरीन बल्लेबाज इशिता सिंह पहली ही गेंद में बिना कोई रन बनाये आउट हो गयी। उसके बाद शांति सिंह एवं रचना यादव सूझ-बूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुये दूसरे विकेट के लिये 91 जोड़े। रचना यादव 37 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हुुई। जब सिंगरौली का स्कोर 3 विकेट पर 170 रन था तथा वो एक बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ती दिख रही थी तभी उनके 5 विकेट जल्दी-जल्दी गिर गये जिसके कारण निर्धारित 40 ओवरों मे सिंगरौली की टीम ने 8 विकेट खोकर 181 रन बनाये। शंाति सिंह ने सर्वाधिक 65 रनों की पारी खेली। रीवा की ओर 4 ओवरों में 11 रन देकर 4 विकेट लेने वाली पार्वती लोनिया सबसे सफलतम गेंदबाज रहीं।
Also Read: पुलिस को पैसे देने की जरुरत नहीं, विधि संगत होगी कार्रवाई, नवागत एसपी ने दिलाया भरोसा
टीम को दी बेहतरीन शुरूआत
जीत के लिये मिले 182 रनों के लक्ष्य के सामने रीवा की दोनो ओपनिंग बल्लेबाजों पूजा मिश्रा एवं एकता सिंह ने पहले विकेट के लिये रन जोड़ कर अपनी टीम को बेहतरीन शुरूआत दी और रीवा ने जरूरी रन 34 वें ओवर में 3 विकेट खोकर बना लिये और 7 विकेटों से जीत दर्ज। पूजा मिश्रा ने 80 गेदों में 10 चौकों की मदद से 73 रनों की पारी खेली व जीत की नायिका रहीं। उनके अतिरिक्त निकिता सिंह ने भी 53 नाबाद रनों की मूल्यवान पारी खेली। इस प्रकार अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज कर रीवा ने गु्रप में पहला स्थान बनाया व विजेता बनी। अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी ईश्वर के मुख्य आतिथ्य में विजेता टीम रीवा को स्व. मदनलाल श्रीवास्तव विजेता ट्राफी प्रदान की गयी तथा पूजा मिश्रा को प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी महेंद्र सिंह, देवेश शुक्ला, शकील खान, अजय सिंह, खुदा बख्श, आशीष मिश्रा, सिंगरौली के कोच बी. किरण,जीतेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment