जानिए पूरी घटना
सतना का रहने वाला सूरज चिकवा सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था जिस जिला अस्पताल सतना से रेफर करने पर 108 एंबुलेंस उसे रीवा लेकर आई थी। मरीज को संजय गांधी अस्पताल ले जाने के बजाय बस स्टैंड में स्थित मिनर्वा अस्पताल लाया गया। परिजनों ने 4 दिनों तक उसका इलाज कराया। इस दौरान उनसे पांच लाख रुपये भी जमा करवाए गए। सोमवार को डॉक्टरों ने मरीज की हालत गंभीर होने पर आगे इलाज करने से हाथ खड़े कर दिए और उसे संजय गांधी अस्पताल ले जाने को बोला। इस बात से परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल के बाहर हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान परिजनों को समझाइश देकर शांत करवाया गया। बाद में मरीज को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Also Read:जब तक राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बनते तब तक उधारी बंद..., जानिए क्या है माजरा, क्यों वायरल हो रहा पोस्टर
हालत नॉर्मल होने की देते रहे जानकारी
मरीज के भाई मनोज चिकवा ने बताया कि 13 तारीख को हमने भाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था। पांच लाख रुपए भी हम लोगों से जमा करवाए गए। लगातार हमें मरीज की हालत नॉर्मल होने की जानकारी दी जा रही थी और अचानक उसकी हालत गंभीर बताकर डॉक्टरों ने संजय गांधी अस्पताल ले जाने के लिए बोल दिया।
No comments
Post a Comment