Go Go Hotel Scandal: रिश्वतखोरी में टीआई सहित महिला उप निरीक्षक को एसपी ने किया लाइन अटैच

Monday, 3 April 2023

/ by BM Dwivedi

 

वीरेन्द्र सिंह सेंगर बबली
रीवा.  नवागत एसपी विवेक सिंह ने रीवा जिले की कमान संभालते ही भ्रष्ट पुलिस कर्मियों को सबक सिखाने का काम शुरु कर दिया है। उनके पहले ही झोके में थाना प्रभारी समान टीआई सुनील कुमार गुप्ता और वहीं पदस्थ महिला उप निरीक्षक रानू वर्मा पर गाज गिर गई। कुछ दिनो पूर्व ही दोनो के विरुद्ध लोकायुक्त में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। परंतु राजनैतिक दबाव के चलते उन पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से न ही निलंबन कार्रवाई हो रही थी और न ही विभागीय जांच किये जाने के आदेश जारी हो रहे थे। मजे की बात तो यह है कि नवागत एसपी ने जिले के राजपत्रित अधिकारियों एंव थाना प्रभारियों की परिचय बैठक ली। जिसमें रिश्वतकांड के आरोपी टीआई सुनील कुमार गुप्ता भी शामिल रहे।  मीडिया मेंं चली खबरों को नवागत एसपी ने संज्ञान में लेते हुये रविवार के दिन टीआई सुनील कुमार गुप्ता एवं महिला उप निरीक्षक रानू वर्मा को पुलिस लाइन में आमद दिये जाने का आदेश जारी कर दिया। 

Also ReadRewa में प्रेमिकाओं के चक्कर में भिड़े आशिक, विवाद में किया एक का अपहरण, पुलिस की हुई परेड

सेक्स रैकेट के नाम पर होटल को किया बदनाम 

समान थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता के निर्देशन पर महिला उप निरीक्षक रानू वर्मा ने 24 मार्च को थाना के सामने गोगो गेस्ट हाउस में दबिस दी। दबिस के दौरान इस बात का प्रपोगंडा बनाया कि गोगो गेस्ट हाउस में सैक्स रैकेट का काम चलता है। जब वहां इस तरह की कोई बात नहीं निकली तो गेस्ट हाउस के संचालक शैलेंद्र सिंह भदौरिया पर होटल में अवैध रूप से शराब पिलाये जाने का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर दिया। न्यायालय द्वारा होटल संचालक शैलेंद्र सिंह भदौरिया को अर्थदंड से दंडित किया। होटल की बदनामी और पैसों की मांग किये जाने से रूष्ट होकर गेस्ट हाउस संचालक ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसे लोकायुक्त ने संज्ञान में लेते हुये टीआई सहित महिला उप निरीक्षक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है।

Also ReadMP में अब नहीं खुलेंगे शराब अहाते, आज से लागू हुई नई शराब नीति, लगाई गई और भी पाबंदियां

होटल चलाने के लिए मांग रहे थे 20 हजार रूपये

समान थाना के सामने गोगो रेस्ट हाउस संचालित है। जिसे चलाने के लिए होटल संचालक सुखेंद्र सिंह भदौरिया से 20 हजार रुपये प्रतिमाह दिये जाने के लिए दबाव बना रहे थे। इतना ही नहीं वर्दी की धौंस देकर टीआई सुनील कुमार गुप्ता एवं महिला उप निरीक्षक रानू वर्मा ने 24 मार्च से होटल को खुलने नहीं दे रहे थे। और होटल चलाने के लिए 40 हजार रुपये प्रतिमाह की मांग करते रहे, जो सौदा 20 हजार रुपये प्रतिमाह के रूप में दोनो के बीच तय हुआ था।

अभी तक लिखित रूप से मेरे पास लोकायुक्त से कोई पत्र नहीं आया है। मीडिया और विभाग से मिली खबर पर अभी दोनो को लाइन अटैच कर दिया गया है। लिखित रूप से मिलने पर निलंबन की भी कार्रवाही की जायेगी।

विवेक सिंह, एसपी रीवा

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved