वीरेन्द्र सिंह सेंगर बबली
रीवा। रीवा शहर के समान थाना की पुलिस सहित जिले के नवागत एसपी उस समय सकते में आ गये जब युवक के अपहरण किये जाने की खबर मिली। आनन-फानन पुलिस की कई टीमें सड़क पर दौडऩे लगी। इसी बीच पुलिस का खौफ देख अपहरणकर्ताओ ने युवक को छोड़ भूमिगत हो गये। लेकिन पुलिस अपहरण करने वाले युवकों को तलाश ही लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ तो विवाद के पीछे प्रेमिकाऐं निकली। हालांकि दोनो पक्ष थाना में किसी भी प्रकार की एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत नहीं दर्ज करवाई।Also Read: MP में अब नहीं खुलेंगे शराब अहाते, आज से लागू हुई नई शराब नीति, लगाई गई और भी पाबंदियां
पुलिस ने घेराबंदी कर कराया मुक्त
पुलिस ने बताया कि समान थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप समीप वी2 शॉपिंग माल समीप खड़े सेनि पुलिसकर्मी पारखद सिंह के पुत्र दीपक सिंह बघेल को कुछ लोग वाहन से उठा ले गये। तभी खबर चली कि युवक का अपहरण हो गया। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस अपहरणकर्ताओ की तलाश करने लगी। पता चला कि सोनू सिंह सेंगर पिता विश्वनाथ सिंह निवासी कसियारी नईगढ़ी हाल मुकाम इंदिरा नगर अपने साथियो के साथ युवक को उठा ले गया। पुलिस ने घेराबंदी कर दीपक सिंह को मुक्त करवा लिया। घटना को लेकर जब तकीकात की गई तो पता चला कि गढ़ थाना क्षेत्र की दो लड़कियां है जिनका संबंध दीपक सिंह और सोनू सिंह सेंगर से है। दोनो ही युवक नशील दवा का सेवन करते है। दोनो के बीच लड़कियों को लेकर विवाद चल रहा था। जिस पर आज सोनू सिंह अपने साथियों के साथ अपहरण कर लिया था।
No comments
Post a Comment