अंर्तराज्यीय तिवारी बस में गांजे की तस्करी, बस मैनेजर ही निकला तस्कर, बड़ी मात्रा में गांजा छोड़कर हुआ फरार

Monday, 17 April 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा में कई अंर्तराज्यीय बसें संचालित है, जो छग, यूपी सहित महाराष्ट्र को जोड़ती है। रीवा में तिवारी बसें छग से यूपी की ओर वाया रीवा होते हुये जाती है। जिसमें गांजा तस्करी का कारोबार होता है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब समान पुलिस ने 10 किलो ग्राम गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। धर पकड़ के दौरान पुलिस बल की कमी का फायदा उठाते हुये तिवारी बस का मैनेजर पुलिस की पकड़ से भाग निकला। पुलिस ने गांजा सहित एक जीप को जब्त कर गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश करने के बाद सलाखों के पीछे कर दिया। पुलिस ने बताया कि गांजा तस्करी के आरोप में  शैलेंद्र तिवारी पिता रामबहोर तिवारी 40 वर्ष निवासी शारदापुरम वार्ड क्रमांक 15 को गांजा की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। जब्तशुदा गांजा की कीमत पुलिस ने 1 लाख रूपये आंकी है।

Also Read:विधायकी का सपना संजो रहीं शीला त्यागी ने बीएसपी से पल्ला झाड़कर थामा कांग्रेस का दामन
छग के रायपुर से प्रयागराज यूपी ले जा रही थी खेप 
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की छग रायपुर से प्रयागराज यूपी जाने वाली तिवारी बस से गांजा की खेप आई है। जिसे तिवारी बस का मैनेजर पिंटू द्विवेदी अपने साथी शैलेंद्र के साथ मैक्स वाहन क्रमांक एमपी 17 बीए 0387 में रख बेलवा पैकान निवासी राहुल सिंह को देने जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम आरोपी शैलेंद्र तिवारी के निवासी की ओर दौड़ लगा दी। जैसे ही बंधन मैरिज गार्डेन के पास पुलिस पहुंची तो सामने से आती हुई मैक्स दिखाई दी। जिसे पुलिस ने रोक लिया। पुलिस को देख तिवारी बस का मैनेजर पिंटू द्विवेदी निवासी पटेहरा थाना जवा मैक्स से कूद कर भाग निकला। पुलिस के हाथ शैलेंद्र तिवारी लगा। वाहन की तलासी लेने पर उसके अंदर पिट्ठू बैग मिला जिसके अंदर गांजा रखा हुआ था। वजन कराये जाने पर 10 किलो गांजा निकला। 

Also Read:सबको शरण देते हैं मठ-मंदिर: शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती

पुलिस बल की कमी से भागने में कामयाब हुआ पिंटू द्विवेदी

बताते चले कि पुलिस विभाग बल की कमी से जूझ रहा है। उस पर भी आये दिन पुलिस कभी लाइन अटैच होते है तो कभी निलंबित। समान थाना भी इन्ही मुसीबतों से जूझ रहा है। मुखबिर से जब गांजा की खेप आने की सूचना मिली तो थाना में संतरी के साथ एएसआई मुन्नालाल रावत, प्रधान आरक्षक शिवाजीत मिश्रा और अखिलेश्वर सिंह मौजूद रहे। संतरी को छोड़ कर एएसआई दोनो प्रधान आरक्षकों को लेकर शासकीय वाहन से तस्करों की टोह में निकल गये। तस्करों ने जैसे सामने पुलिस को देखा तो मुख्य सरगना पिंटू द्विवेदी अपनी जीप से कूद कर भाग निकला।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved