पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने निकाली रैली, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

Monday, 17 April 2023

/ by BM Dwivedi

 

रीवा. राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के तहत रविवार को शहर में कर्मचारियों ने शहर में रैली निकाली। जिसमें अपनी मांगे पूरी करने के लिए सरकार से मांग उठाई। शहर के विवेकानंद पार्क में उपस्थित हुए कर्मचारियों ने पहले रैली को लेकर चर्चा की और वहांं से रैली लेकर शहर के लिए रवाना हुए। रैली शिल्पी प्लाजा, प्रकाश चौराहा, साईं मंदिर होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची और वहां पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री आदि के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 
Also Read:विधायकी का सपना संजो रहीं शीला त्यागी ने बीएसपी से पल्ला झाड़कर थामा कांग्रेस का दामन

सभी कर्मचारी संगठन हुये शामिल

ज्ञापन  में संयुक्त मोर्चा के सभी घटक के अध्यक्ष राघवेंद्र सोहगौरा, सुनील तिवारी, शिवानंद तिवारी, अनिल शुक्ला, राजीव तिवारी, शैलेंद्र सिंह, रणबहादुर सिंह, शैलेश द्विवेदी, श्रीनिवास द्विवेदी, शीतल पाठक सहित सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित रहे। सभी कर्मचारियों ने भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार से 2 सूत्रीय मांग रखी है। जिसमें नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं पुरानी पेंशन बहाली का ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के राष्ट्रीय आवाहन पर किया गया। जिसके जिला अध्यक्ष गणेश प्रसाद तिवारी ने बताया कि सभी कर्मचारी संगठनों ने इसमें उपस्थिति दर्ज कराई है और सरकार को चेतावनी भी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तो आगे और बड़ा आंदोलन खड़ा होगा।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved