डीआईजी भसीन के साथ महिला पुलिस अधिकारियों ने कन्या छात्रावास को दिया तोहफा

Monday, 17 April 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा के तत्कालीन एसपी एवं डीआईजी नवनीत भसीन भोपाल में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर चंद दिनों के लिए रीवा आये हुये है। इस दौरान उन्होंने लोक कल्याणकारी कार्यो को हवा देते हुये महिला पुलिस अधिकारियों के साथ कन्या छात्रावास को उपहार स्वरूप कूलर देने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगावाये। बताया गया कि घोघर स्थित मूक-बधिर एवं नेत्रहीन सीडब्लूएसएन कन्या छात्रावास के बच्चे-बच्चियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये सीसीटीवी कैमरे लगवाये है। साथ ही बढ़ रही गर्मी से राहत दिलाये जाने के लिए कूलर प्रदान किया। 
Also Readशशिकांत मिश्रा एसपी सिंह स्मृति खोजी पत्रकारिता अवार्ड से सम्मानित


इनकी भूमिका रही अहम 

छात्रावास में रह रहे बच्चों एवं बच्चियों की सुविधा को देखते हुये दिये गये तोहफे में डीएसपी प्रतिभा शर्मा, डीएसपी गायत्री तिवारी, एसडीओपी पुलिस हाउसिंग अलका पांडेय, महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा, टीआई अंजू कुर्मी, टीआई श्वेता मौर्य, एसआई मिथिलेश यादव, एसआई सपना मिश्रा, एसआई चित्रांगदा सिंह, एसआई आशा त्रिपाठी, एसआई आराधना सिंह, एसआई प्रियंका सिंह बघेल, सूबेदार श्वेता शर्मा, गीता प्रजापति, अंजली गुप्ता, प्रधान आरक्षक सुरेश उपाध्याय सहित व्यापारी संघ एवं सुदिशा फाउंडेशन की अहम भूमिका रही है। इस दौरान डीआईजी नवनीत भसीन सहित महिला पुलिस अधिकारियों ने छात्रावास के बच्चे-बच्चियों के साथ कुछ पल बिताते हुये खाद्य सामग्री भी वितरित की।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved