रीवा के तत्कालीन एसपी एवं डीआईजी नवनीत भसीन भोपाल में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर चंद दिनों के लिए रीवा आये हुये है। इस दौरान उन्होंने लोक कल्याणकारी कार्यो को हवा देते हुये महिला पुलिस अधिकारियों के साथ कन्या छात्रावास को उपहार स्वरूप कूलर देने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगावाये। बताया गया कि घोघर स्थित मूक-बधिर एवं नेत्रहीन सीडब्लूएसएन कन्या छात्रावास के बच्चे-बच्चियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये सीसीटीवी कैमरे लगवाये है। साथ ही बढ़ रही गर्मी से राहत दिलाये जाने के लिए कूलर प्रदान किया।
Also Read: शशिकांत मिश्रा एसपी सिंह स्मृति खोजी पत्रकारिता अवार्ड से सम्मानित
इनकी भूमिका रही अहम
छात्रावास में रह रहे बच्चों एवं बच्चियों की सुविधा को देखते हुये दिये गये तोहफे में डीएसपी प्रतिभा शर्मा, डीएसपी गायत्री तिवारी, एसडीओपी पुलिस हाउसिंग अलका पांडेय, महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा, टीआई अंजू कुर्मी, टीआई श्वेता मौर्य, एसआई मिथिलेश यादव, एसआई सपना मिश्रा, एसआई चित्रांगदा सिंह, एसआई आशा त्रिपाठी, एसआई आराधना सिंह, एसआई प्रियंका सिंह बघेल, सूबेदार श्वेता शर्मा, गीता प्रजापति, अंजली गुप्ता, प्रधान आरक्षक सुरेश उपाध्याय सहित व्यापारी संघ एवं सुदिशा फाउंडेशन की अहम भूमिका रही है। इस दौरान डीआईजी नवनीत भसीन सहित महिला पुलिस अधिकारियों ने छात्रावास के बच्चे-बच्चियों के साथ कुछ पल बिताते हुये खाद्य सामग्री भी वितरित की।
No comments
Post a Comment