Rewa News: दो दिन बाद मिला छात्रा का शव, पिकनिक मानाने गई बीपीएड की छात्रा बीहर नदी में डूबी, ऐसे हुआ हादसा

Friday, 14 April 2023

/ by BM Dwivedi

 


रीवा। बीहर नदी में डूबी छात्रा कस शव दो दिन बाद बरामद कर लिया गया है। बतादें कि अवधेश प्रताप सिंह विवि रीवा में बीपीएड (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन) की छात्रा मैथिली सिंह परिहार पिता भागवेंद सिंह 21 वर्ष निवासी सेमरी गांव नागौद जिला सतना बीहर नदी में डूब गई थी। जिसकी तलास के लिए पुलिस के गोताखोर नदी में कर रहे थे। छात्रा मैथिली सिंह परिहार बुधवार को अपनी सहेलियों के साथ सिविल लाइन थाना अंतर्गत कहरिया स्थित बीहर नदी गई हुई थी।

Also Read:रेलवे बोर्ड ने बदली नीति, भूमि स्वामियों को अब नहीं देगा नौकरी, मिलेगी एक मुस्त राशि
नहाते हुए फिसला पैर 
नहाते हुये वह अचानक गहरे पानी में चली गई और तेज बहाब में बह गई। घटना की सूचना साथ रही सहेलियों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर चोरहटा सहित सिविल लाइन थाना की पुलिस मौके पर जा पहुंची। और छात्रा की तलास में जुट गई। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह छात्रा अपने साथियों के साथ स्टेडियम में खेल-कूद करने के बाद नहाने के उद्देश्य से अपने टोलियों के साथ करहिया स्थित बीहर नदी पहुंची। बताया गया कि दो छात्रा पानी की गहराई में चली गई तैरते न बनने से डूबने लगी। साथियों ने डूबते हुये देखा तो एक छात्रा को बचाने में काययाब हो गये। मैथिली पानी के तेज बहाव में बह गई। पुलिस ने बताया कि पानी का बहाव तेज होने से दिन भर चले रेक्यू ऑपरेशन में छात्रा नही मिली। पानी को ऊपर से बंद करवा दिया गया है। शाम तक पानी कम हो जाने पर गुरुवार की सुबह पुलिस के गोताखोर फिर से बीहर नदी में छात्रा की तलास में जुट गए। शुक्रवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम को सफलता मिली और दो दिन पूर्व बीहर नदी के करहिया घाट में डूबी छात्रा के शव को बाहर निकाला।
Also Read:अब डॉक्टर के पास नहीं ले जानी पड़ेगी पुरानी पर्ची, ABHA में दर्ज होगी मरीजों की केस हिस्ट्री, जानिये कैसे बनवायें ये कार्ड

कई दिनों से लापता लड़की का शव पुल के नीचे मिला

वहीं एक अन्य घटना में जवा थाना क्षेत्र के सितलहा में टमस नदी में पुल के नीचे एक लड़की का शव पाया गया है। रात में वहां से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आसपास के थानों को एवं सोशल मीडिया पर फोटो प्रसारित कराई। जिसके बाद शिनाख्तगी की गई। पता चला है कि लड़की का नाम दीप्ती पुरी है। वह कुछ दिन पहले ही घर से लापता हो गई थी। इसकी गुमशुदगी की सूचना जनेह थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दी तो वह शिनाख्त के लिए जवा पहुंचे और बताया कि उनके घर की ही लड़की है। अब पुलिस इस बात की पतासाजी कर रही है कि वह घर से लापता हुई थी तो इतने दिन तक कहां रही। परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जाहिर की है और कहा है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए। कुछ संदेहियों के नाम भी पुलिस को बताए गए हैं। पुलिस का दावा है कि वह जांच कर रही है, जल्द ही संदेहियों से पूछताछ की जाएगी और पूरे मामले का  खुलासा किया जाएगा।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved