रीवा. शहर के जानकी पार्क स्थित बाजार में सुबह लोगों ने एक दुकान से धुआं निकलते देखा तो इसकी सूचना नगर निगम एवं पुलिस को दी। कुछ देर के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड का अमला पहुंचा और आग बुझाने का कार्य प्रारंभ किया गया। यह आग इतना तेज थी कि घंटों की मशक्कत के बाद बुझाया जा सका। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि रात्रि में शार्ट सर्किट की वजह से आग भड़की होगी। गुरुवार की सुबह जब नगर निगम के कर्मचारियों ने जेसीबी से दुकान का शटर तोड़ा तो उससे आग की लपटें उठ रही थी। यह आग की लपटें इतना तेज थी कि ऊपरी मंजिल तक नुकसान हुआ है। जिस दुकान में आग भड़की थी वह साइकिल की दुकान थी। काफी पुरानी और शहर की चर्चित दुकानों में से एक है। यहां पर लाखों रुपए की सामग्री नष्ट होने का अनुमान है। यह दुकान अब्दुल कादिर की है। वह अब नुकसानी का अनुमान लगा रहे हैं। घने क्षेत्र में यह बाजार स्थित है, जहां पर थोक व्यापारियों की भी दुकानें हैं।
समय रहते आग पर पाया काबू
समय पर आग पर काबू पाया गया अन्यथा दूसरी दुकानों तक यह आग पहुंचती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। गर्मी के दिनों में शार्ट सर्किट एवं अन्य कारणों से आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इस कारण नगर निगम ने फायर ब्रिगेड के अमले को अलर्ट कर रखा है। जानकी पार्क के जिस क्षेत्र में आग भड़की थी, सुबह का समय होने की वजह से वहां तक राहत पहुंचाने वाली टीम पहुंच गई। दोपहर एवं उसके बाद यहां भारी भीड़ रहती है। यदि कोई दूसरा समय होता तो अफरा तफरी मचने की आशंका थी और फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने की संभावना होती। आग बुझाने में स्थानीय व्यापारियों ने भी कड़ी मशक्कत की। जिन्होंने फायर ब्रिगेड के अमले के साथ मिलकर बुझाने का कार्य किया।
Also Read:Rewa News: डेढ़ वर्ष बाद कपड़े धारण करेंगे शिक्षक, इस बात से आहत होकर त्याग दिये थे वस्त्र और जूते
ट्रांसफार्मर में भी भड़की आग
वहीं दूसरी ओर रीवा शहर के ही सिरमौर चौराहे के पास बाल भारती स्कूल के नजदीक दोपहर के समय ट्रांसफार्मर में आग भड़क उठी। यह भीड़भाड़ वाला इलाका था इस कारण हड़कंप मच गया, लोग इधर उधर भागने लगे। इसकी सूचना पुलिस और नगर निगम को दी गई। जहां पर पहुंचे अमले ने इसे बुझाने का प्रयास किया। यहां पर भी करीब आधे घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण काफी देर तक आसपास के मोहल्लों की बिजली आपूर्ति बाधित रही।
No comments
Post a Comment