14 अंकों की होगी यूनिक आइडी, जिसमें पूर्व में की गई दवाओं और बीमारियों का रहेगा उल्लेख
अब मरीजों को चिकित्सीय परामर्श के लिए डॉक्टर के पास पुरानी बीमारी और दवाओं से जुड़ी रिपोर्ट की फाइल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मरीज के संबंध में अब पूरी जानकारी आनलाइन दर्ज रहेगी। हर मरीज का 14 अंकों का डिजिटल कार्ड बनाया जा रहा है। डाक्टर को केवल इस कार्ड का नंबर बताना होगा और वह पूरा ब्यौरा इससे निकाल लेंगे। आधार कार्ड की तर्ज पर मरीज से जुड़ी जानकारी के लिए यह नया डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाया जा रहा है। इस नई व्यवस्था का नाम आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (Ayushman Bharat Health Account) है। प्रदेश के दूसरे जिलों की तुलना में रीवा में यह कार्य बेहतर किया जा रहा है। अभी कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। जब आधे से अधिक आबादी का यह कार्ड बन जाएगा तब इसे आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद एक क्लिक पर डयूटी डॉक्टर को पता चल जाएगा कि मरीज को पूर्व से कौन सी बीमारी है और उसका क्या इलाज चल रहा है। सीएमएचओ आफिस में कम्युनिटी हेल्थ आफिसर के नेतृत्व में इस कार्ड के बनाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी इसे बनाने की व्यवस्था की गई है। इस कार्ड को घर बैठे मोबाइल में आभा ऐप (ABHA App) से भी बनाया जा सकता है। अब स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर अभियान चलाने की तैयारी में है। शहर के साथ ही कस्बाई क्षेत्रों में विशेष शिविर इस कार्ड को बनाने के लिये लगाए जाएंगे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कर्मचारियों को भेजकर लोगों का आभा कार्ड बनवाया जाएगा।
Also Read:योग सीखने के दौरान हुआ प्यार, बाबा रामदेव की इजाजत लेकर की शादी, बड़ी दिलचस्प है MP नवनीत राणा की लव स्टोरी
हर उम्र के लोगों का बनेगा कार्ड
आभा कार्ड (ABHA Card) को बनाने के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं है। यहां तक की यदि कोई बच्चा पैदा होता है तो उसका भी तत्काल आभा बनाया जा सकता है। इस कार्ड को हर आयु वर्ग के लोगों बनवा सकते हैं। इस कार्ड से मरीजों को राहत रहेगी और चिकित्सकों को भी उपचार के दौरान पूर्व की जानकारी जुटाने में समस्या नहीं होगी।
Also Read:तपती गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्यों में आगामी 5 दिनों तक होगी बारिश
इन दस्तावेजों की होती है जरूरत
डिजिटल हेल्थ कार्ड आभा कार्ड (ABHA Card) को बनाने के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल नंबर, जन्म प्रमाण पत्र, कोई भी एडे्रस प्रूफ, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य किसी भी ऐसे दस्तावेज के सहारे इसे बनाया जा सकता है जिसमें संबंधित व्यक्ति की पहचान हो सके।
No comments
Post a Comment