पुलिस को पैसे देने की जरुरत नहीं, विधि संगत होगी कार्रवाई, नवागत एसपी ने दिलाया भरोसा

Saturday, 1 April 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. नवागत एसपी विवेक सिंह ने रीवा जिले की कमान संभालते (SP Vivek Singh took command of Rewa district) ही मीडिया के माध्यम से रीवा की जनता से अपील की है कि कोई भी पुलिस को पैसे न दे। पुलिस विधि संगत कार्रवाई करेगी। यदि कोई पुलिस कर्मी पैसे की मांग करता है तो शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। या किसी ने पुलिस को पैसे का प्रलोभन देकर गलत काम करवाया तो उसके विरूद्ध भी कार्रवाही की जायेगी। 

Also ReadRewa में टमस नदी में नाव पलटने से डूबे 4 युवक, एक लापता, पार्टी मनाने गए थे दोस्त

खूब हुई पुलिस की किरकिरी

गौरतलब है कि एसपी नवनीत भसीन के 19 माह के कार्यकाल में लोकायुक्त ने लगभग सात से ज्यादा भ्रष्टाचार के प्रकरण पुलिस के विरुद्ध बनाये है। आरक्षक से लेकर थाना प्रभारी तक  लोकायुक्त के फंदे में फंसे। जिसकी वजह से पुलिस की अच्छी खासी किरकिरी हुई। यह अलग बात है कि साफ सुथरी छवि रखने वाले एसपी नवनीत भसीन पर भ्रष्टाचार के छींटे नहीं पड़े परंतु उनके कार्यकाल में लोकायुक्त द्वारा की गई कार्रवाई चर्चा का विषय जरुर बन गई। इसके साथ ही नवागत एसपी विवेक सिंह ने नशे के विरुद्ध मुहिम चलाये जाने एवं महिला संबंधी अपराध में सख्ती से कार्रवाई किये जाने की बात की है। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर जिले में कानून व्यवस्था को लचर नहीं होने दिया जायेगा।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved