रिलीज होने जा रही इरफान खान की आखिरी फिल्म, बेटे बाबिल ने शेयर किया The Song Of Scorpions का पोस्ट

Tuesday, 18 April 2023

/ by BM Dwivedi

 
अपनी जबरदस्त अदाकारी से किरदार में जान डाल देने वाले इरफान खान (irfan khan) अब हमारे बीच नहीं हैं। साल 2020 में कैंसर से उनका निधन हो गया। अचानक उनका इसतरह से जाना पूरी इंडस्ट्री के लिए झटका था। अपनी फिल्मों और दमदार अदाकारी के जरिए आज भी इरफान खान (irfan khan) फैन्स के दिलों में जिंदा हैं। उन्होंने अपने ने करियर में एक से बढ़कर एक रोल किए। उनके फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। वो उन्हें फिर से बड़े पर्दे पर जल्द ही देख पाएंगे। दरअसल इरफान खान (irfan khan) की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' रिलीज होने जा रही है। इसका ट्रेलर 19 अप्रैल को सामने आएगा। दिवंगत एक्टर इरफान खान (irfan khan) के बेटे बाबिल ने अपने सोशल मीडिया पेज पर The Song Of Scorpions फिल्म का पोस्टर शेयर किया। साथ ही ट्रेलर लॉन्च के बारे में बह बताया।
Also Read:WWE छोड़कर स्टार रेसलर बन गई Hot and Beauty Queen, खूबसूरती देखकर नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' (The Song Of Scorpions)  28 अप्रैल को रिलीज होगी। इरफान खान (irfan khan) तीसरी डेथ एनिवर्सिरी को ध्यान में रखकर रिलीज डेट का चुनाव किया गया है। बतादें कि इरफान खान (irfan khan) का निधन 29 अप्रैल 2020 को हुआ था। बाबिल ने पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'प्यार, धोखा और एक गाना।  #TheSongOfScorpions कल ट्रेलर रिलीज होगा।' पोस्टर में इरफान खान (irfan khan) इंटेंस लुक में नीचे की ओर देख रहे हैं। पोस्टर में ये भी लिखा है फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved