रीवा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 24 अप्रेल को रीवा आगमन की तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही है। कलेक्टर प्रतिभा पाल एवं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने एसएएफ मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान वाहन पर्किंग व्यवस्था ठीक नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। साथ ही १९ अप्रेल को शाम तक व्यवस्था ठीक करने को कहा। कलेक्टर ने एसएएफ मैदान में मंच निर्माण के साथ ही मंच से ही लगे भाग में प्रस्तावित प्रधानमंत्री कार्यालय निर्माण, ग्रीन रूम, प्रदर्शनी स्थल आदि का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी कार्य शीघ्र पूरा करें। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में आमजनों के बैठने के लिये बनाये जा रहे सेक्टर को भी देखा। उन्होंने सभा स्थल के बाहर पुरूष एवं महिलाओं के लिये अस्थाई शौचालय निर्माण कराने तथा पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इस दौरान आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, सीइओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री सहित अन्य विभागीय व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
हेलीपैड स्थल का निरीक्षण
कलेक्टर ने पुलिस लाइन में बनाये जा रहे हेलीपैड एवं हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग का भी निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री के आगमन पर हेलीपैड में सांस्कृतिक दलों द्वारा परंपरागत ढंग से किये जाने वाले स्वागत के लिये बनाये जा रहे मंच व स्थल का कलेक्टर ने अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिये।
ग्राम जोरी में रहेगी वाहन पार्किंग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रीवा आगमन पर आमजन के लिये वाहन पार्किंग की व्यवस्था ग्राम जोरी में की गई है। कलेक्टर ने पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थित ढंग से पार्किंग स्थल न बनाने पर नाराजगी व्यक्त की एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया पार्किंग स्थल में वाहन सुगमता से पहुंचे ऐसी व्यवस्था करायें। साथ ही पार्किंग स्थल में भी छाया, पानी की व्यवस्था कराने को कहा। उन्होंने 19 अप्रैल की रात्रि तक पार्किंग स्थल को पूर्णतरू निर्मित किये जाने के निर्देश दिये।
No comments
Post a Comment