रीवा से अमरकंटक जा रहे 4 लोग हुए हादसे का शिकार, ट्रक से भिड़ी कार, एक की मौत, दो हालत नाजुक

Sunday, 2 April 2023

/ by BM Dwivedi

 

रीवा शहर के एक कार शो रूम में काम करने वाले चार लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए है। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई है, जबकि दो कर्मचारियों की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका सिर्फ एक पैर टूटा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे चारों युवकों को बाहर निकलवाया। इसके बाद एंबुलेंस से कटनी जिला अस्पताल लगाए। जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया है। जबकि दो की गंभीर हालत को देखते हुए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर करा है। वहीँ एक युवक को पैर फैक्चर होने पर प्लास्टर कर जिला अस्पताल में ही उपचार दिया जा रहा है। हादसा शनिवार की रात करीब 11.30 बजे बड़वारा बाईपास के पास हुआ। 
Also Readबंदियों के सुरताल से गुंजायमान हो रहा MP का ये इकलौता केंन्द्रीय जेल

जा रहे थे अमरकंटक 

जानकारी के अनुसार रीवा में हुंडई कार शोरूम में काम करने वाले आशीष साहू निवासी रीवा (जनरल मैनेजर), विकास द्विवेदी निवासी सिद्धार्थ नगर सतना ( शो रूम सलाहकार), त्रिभुवन शुक्ला निवासी जवा (टेक्नीशियन) और अमन निवासी रीवा (सुपरवाइजर) चारों लोग रविवार की छुट्टी होने के चलते कार में सवार होकर शनिवार की शाम रीवा से मैहर, कटनी होते हुए अमरकंटक जा रहे थे। तभी कटनी से 30 किमी दूर बड़वारा हाईवे में अचानक ट्रक आ गया। जिससे कार चला रहे आशीष साहू ने कार से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार कार सामने से ट्रक से भिड़ गई। हादसे में आशीष बुरी तरह से कार में फंस गया। जिसे निकलने के लिए कार को कटना पड़ा। तब तक बहुत देर हो चुकी थी अस्पताल पहुंचने पर देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved