NEET 2023 Exam: मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए MP में रिकॉर्ड आवेदन, एक्सपर्ट ने बताये कैसे करें तयारी

Saturday, 15 April 2023

/ by BM Dwivedi

NEET 2023 Exam Date: मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली नीट परीक्षा (NEET 2023 Exam) के लिए इस साल रिकॉर्ड आवेदन आए। NEET की परीक्षा 7 मई को होगी। इस साल मध्यप्रदेश से NEET Exam में 81 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। यह संख्या पिछले साल की तुलना में 5 हजार अधिक है। पिछले साल 76 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। यदि आप पहली बार में नीट क्लीयर करना चाहते हैं तो विशेषज्ञों के इस टिप्स को फॉलो करें। गांधी मेडिकल कॉलेज (Gandhi Medical College) में ऑर्थोपेडिक्स एचओडी डॉ. सुनीत टंडन के मुताबिक पहले प्लानिंग करें। नीट कब देना है और कितना समय बचा। इस पर ध्यान देकर स्ट्रॉन्ग स्ट्रेटजी बनाएं। फिर तैयारी करें। बेसिक फंडामेटल का क्लीयर होना बहुत जरूरी है।

Also Readपुलिस के दस्तावेजों में अब नहीं मिलेंगे ‘मुजरिम’ सहित 383 जटिल शब्द, सिर्फ हिंदी-अंग्रेजी के शब्दों का होगा इस्तेमाल

परीक्षा का पैटर्न

  • 720 अंकों की होगी प्रवेश परीक्षा।
  • एक प्रश्न चार अंक का होगा।
  • गलत उत्तर देने पर 1 अंक कटेंगे।
  • फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी में सेक्शन-ए में 35 प्रश्न होंगे।
  • सेक्शन-बी में 15 प्रश्न होंगे।
  • 15 में से 10 प्रश्न करने होंगे।
  • 200 में 180 प्रश्न हल करने होंगे।
  • कुल 720 अंकों की परीक्षा होगी।
  • 4,180 सीटों पर होंगे दाखिले

Also Readइस राज्य में स्थापित की गई डॉ. आंबेडकर की सबसे ऊंची प्रतिमा, जानिए क्या है खासियत?
प्रदेश में 4180 सीटें 

आयुष मेडिकल एसोसिएशन (Ayush Medical Association) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राकेश पाण्डेय ने बताया, प्रदेश में 14 सरकारी व 11 निजी मेडिकल कॉलेजों की 4180 सीटें हैं। इन सीटों के लिए 81 हजार आवेदन किए गए हैं। एमबीबीएस छात्रों की पहली पसंद हेाती है, लेकिन आयुर्वेद बीएएमएस दूसरे स्थान पर है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved