परीक्षा का पैटर्न
- 720 अंकों की होगी प्रवेश परीक्षा।
- एक प्रश्न चार अंक का होगा।
- गलत उत्तर देने पर 1 अंक कटेंगे।
- फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी में सेक्शन-ए में 35 प्रश्न होंगे।
- सेक्शन-बी में 15 प्रश्न होंगे।
- 15 में से 10 प्रश्न करने होंगे।
- 200 में 180 प्रश्न हल करने होंगे।
- कुल 720 अंकों की परीक्षा होगी।
- 4,180 सीटों पर होंगे दाखिले
Also Read: इस राज्य में स्थापित की गई डॉ. आंबेडकर की सबसे ऊंची प्रतिमा, जानिए क्या है खासियत?
प्रदेश में 4180 सीटें
आयुष मेडिकल एसोसिएशन (Ayush Medical Association) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राकेश पाण्डेय ने बताया, प्रदेश में 14 सरकारी व 11 निजी मेडिकल कॉलेजों की 4180 सीटें हैं। इन सीटों के लिए 81 हजार आवेदन किए गए हैं। एमबीबीएस छात्रों की पहली पसंद हेाती है, लेकिन आयुर्वेद बीएएमएस दूसरे स्थान पर है।
No comments
Post a Comment