ससुर व बहू के बीच जमकर मारपीट, खेत में एक-दूसरे से लपटते वायरल हुआ वीडियो, जानिए पूरी घटना

Saturday, 15 April 2023

/ by BM Dwivedi

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में ससुर और बहू के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। हालांकि थाने में दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर मामला दर्ज है जिसकी पुलिस जांच कर रही है। बताया गया है कि सोहागी थाने के चंदई गांव निवासी शेषमणि मिश्रा की अपनी बहू विमलेश मिश्रा के साथ 11 अप्रेल को घरेलू बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसने मारपीट का रूप धारण कर लिया और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान महिला की पुत्री ने एक वीडियो बना लिया। उसमें ससुर बहू के साथ घर के बाहर खेत में मारपीट करते नजर आ रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बीचबचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया। इस घटना में महिला और ससुर दोनों को चोट आई थी जिन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। 
Also Readइस राज्य में स्थापित की गई डॉ. आंबेडकर की सबसे ऊंची प्रतिमा, जानिए क्या है खासियत?

दोनों का कराया गया मेडिकल 

पुलिस ने बहू की शिकायत पर ससुर के खिलाफ धारा 354, 294, 324 व ससुर की शिकायत पर महिला के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। दोनों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइड में वायरल हुआ है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। अब उक्त वीडियो को भी जांच के लिए भेजा जायेगा। थाना प्रभारी गोकुलानंद पाण्डेय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच काऊंटर मामला दर्ज कर लिया है। एक वीडियो भी संज्ञान में आया है जिसकी भी जांच कराई जायेगी।

Also Readपुलिस के दस्तावेजों में अब नहीं मिलेंगे ‘मुजरिम’ सहित 383 जटिल शब्द, सिर्फ हिंदी-अंग्रेजी के शब्दों का होगा इस्तेमाल

बिजली बिल को लेकर शुरू हुआ विवाद

ससुर और बहू के बीच बिजली बिल को लेकर विवाद हुआ था। दरअसल बहू का परिवार ससुर से अलग रहता था, लेकिन उनके घर का मीटर एक ही था जो ससुर के नाम पर था। ससुर द्वारा ही बिजली बिल जमा किया जा रहा था लेकिन अब ससुर ने बहू से बिजली बिल की मांग की जिसके बाद यह विवाद शुरू हो गया।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved