PM Modi आज राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर Rewa को देंगे 17 हजार करोड़ की सौगात, जानिए रीवा में क्यों हो रहा आयोजन

Monday, 24 April 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर इस बार रीवा में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में शामिल होने का निर्णय किया है। बतादें कि रीवा मध्यप्रदेश में सबसे अधिक पंचायतों वाला जिला है। शायद इसीलिए इस आयोजन के लिए रीवा को चला गया है। यहां पर गांवों में पेयजल की सुविधा की परियोजनाओं के साथ ही सात हजार करोड़ से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा अन्य कई विभागों के बड़े कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण का कार्यक्रम रखा गया है। रीवा में प्रधानमंत्री कुल 17 हजार करोड़ से अधिक कार्यों की सौगात देंगे। कभी विंध्यप्रदेश की राजधानी रहे रीवा से प्रधानमंत्री गांवों को उन्नति की राह पर ले जाने का बड़ा संदेश भी देंगे। कार्यक्रम की तैयारियां व्यापक रूप से की जा रही हैं। केन्द्रीय पंचायत मंत्री गिरिराज सिंह सहित प्रदेश के कई मंत्री एक दिन पहले ही रीवा पहुंच चुके हैं। और तैयारियों का जायजा लेते हुए अंतिम रूप दिया। 
Also Read:PM Modi @ Rewa: पंचायतीराज कार्यक्रम में मिलेंगी जिले को कई सौगातें, जानिए आयोजन से जुडी हर जानकारी, जो है आपके लिए जरुरी

प्रधानमंत्री का ऐसा होगा कार्यक्रम 

24 अप्रेल को रीवा में आयोजित राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शामिल होंगे।  PM Modi रीवा के एसएएफ ग्राउंड में सुबह 11.30 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे। विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का सुबह 11.35 बजे अवलोकन करेंगे।  11.50 बजे समारोह के मुख्य मंच पर आगमन होगा और धरती कहे पुकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद समारोह में केन्द्रीय, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह का उद्बोधन होगा। समारोह में दोपहर 12.05 बजे मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे। इसके बाद समारोह में दोपहर 12.10 बजे पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा। समारोह में समावेशी विकास विषय पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत एकीकृत राष्ट्रीय लांच और एकम समावेशी विकास बेवसाइट और मोबाइल एप का शुभारंभ करेंगे। समारोह में दोपहर 12.32 बजे प्रधानमंत्री का उद्बोधन होगा।  समारोह में प्रधानमंत्री आवास के 4.11 लाख हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कराएंगे तथा जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ लागत की 4 बड़ी समूह जल योजनाओं का भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत देश के एक करोड़ 25 लाख हितग्राहियों को स्वामित्व संपत्ति कार्ड प्रदान करेंगे।  रीवा से इतवारी तक प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन को भी वर्चुअल माध्यम से हरी झण्डी दिखाएंगे तथा विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।
Also Read:भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था फिर भी प्रति व्यक्ति आय के मामले दुनिया के कई गरीब मुल्कों से भी पीछे

इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

  • Rewa जिले की  बाणसागर परियोजना की लागत 2319.45 करोड़ रुपए है। इससे 1411 गांव में पानी पहुंचेगा।
  • Satna बाणसागर-2 की परियोजना की लागत 2153.12 करोड़ रुपए है इससे रीवा, सतना जिले के 295 गांव लाभांवित होंगे। 
  • Sidhi बाणसागर समूह नल जल योजना की लागत 1641.52 करोड़ रुपए है। इससे 677 गांव में पीने का पानी पहुंचेगा। 
  • टमस समूह नल जल योजना की लागत 951.18 करोड़ रुपए है। इससे रीवा जिले के 630 गांव लाभांवित होंगे। 
  • Sidhi जिले की गुलाब सागर समूह नल जल योजना की लागत 788. 63 करोड़ रुपए है। इससे 323 गांव लाभांवित होंगे। 
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  5 समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास करके 4 हजार 36 गांव के 9 लाख 47 हजार 731 परिवारों को पेयजल का उपहार देंगे।
  • रीवा जिले में प्रधानमंत्री आवास (PM Awas) योजना के 18 हजार से अधिक हितग्राहियों का होगा गृह प्रवेश।
Also ReadModi Surname Case में राहुल गांधी को बड़ा झटका, सूरत कोर्ट ने खारिज की अर्जी, सुनाया ये फरमान 

प्रधानमंत्री के साथ मंच पर ये रहेंगे मौजूद 

शहर के एसएएफ ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ ही मंच पर प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह प्रमुख रूप से शामिल होंगे। साथ ही समारोह में केन्द्रीय राज्य मंत्री इस्पात एवं ग्रामीण विकास फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय राज्य मंत्री उपभोक्ता मामले खाद्य एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय साध्वी निरंजन ज्योति, केन्द्रीय राज्य मंत्री पंचायती राज मंत्री  कपिल मोरेश्वर पाटिल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह में प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा रीवा जिला के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद खजुराहो विष्णुदत्त शर्मा, सांसद सतना गणेश सिंह, सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा तथा सांसद सीधी रीती पाठक की मौजूदगी रहेगी। समारोह में मध्यप्रदेश सरकार के मुख्य सचिव, भारत सरकार के सचिव पंचायती राज मंत्रालय एवं भारत सरकार के रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। समारोह में जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों के हजारों पदाधिकारी एवं आमजन शामिल होंगे। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved