PM Modi @ Rewa: पंचायतीराज कार्यक्रम में मिलेंगी जिले को कई सौगातें, जानिए आयोजन से जुडी हर जानकारी, जो है आपके लिए जरुरी

Sunday, 23 April 2023

/ by BM Dwivedi
रीवा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रेल को रीवा आएंगे। मोदी एसएएफ  मैदान में आयोजित किए जा रहे पंचायतीराज दिवस के राष्ट्रीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रशासन ने पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और जगह-जगह पर नाके लगाकर जांच की जा रही है। कार्यक्रम स्थल एसएएफ ग्राउंड को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और भव्य मंच के साथ ही बड़ा पंडाल बनाया गया है। सुरक्षा का चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। जिले में जगह-जगह नाकेबंदी करके बाहर से आने वालों की जांच की जा रही है। स्थल पर पेयजल से वाहन पार्किंग तक की व्यवस्था को सुदृढ़ कर लिया गया है। उधर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिले के लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। 
मुख्य कार्यक्रम स्थल में किया पूर्वाभ्यास
कमिश्नर अनिल सुचारी व कलेक्टर प्रतिभा पाल ने शनिवार को अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही मुख्य समारोह स्थल पर अधिकारियों तथा सुरक्षा कर्मियों द्वारा कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया। अधिकारियों ने मुख्य स्थल तथा हेलीपैड का भ्रमण करके यातायात व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, समारोह स्थल में विशिष्ट व्यक्तियों एवं आमजनों के बैठने की व्यवस्था देखी और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
यह रहेगा पीएम का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रेल को प्रात: 11.30 बजे एसएएफ मैदान पहुंचेगे। सबसे पहले विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। 11.50 बजे मुख्य मंच पर आगमन होगा। समारोह में 11.50 पर धरती कहे पुकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसके बाद केन्द्रीय पंचायतीराज गिरिराज सिंह का उद्बोधन होगा। दोपहर 12.05 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन के बाद 12.10 बजे पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ किया जायेगा। समारोह में प्रधानमंत्री एकीकृत राष्ट्रीय लांच और एकम समावेशी विकास बेवसाइट और मोबाइल एप का शुभारंभ करेंगे।  दोपहर 12.32 बजे प्रधानमंत्री का उद्बोधन होगा।
इन योजनाओं का भूमिपूजन व शिलान्यास
मोदी समारोह में प्रधानमंत्री आवास के 4 लाख हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश करायेंगे तथा जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ लागत की 4 बड़ी समूह जल योजनाओं का भूमिपूजन करेंगे। स्वामित्व योजना के तहत देश के एक करोड़ 25 लाख हितग्राही को स्वामित्व संपत्ति कार्ड प्रदान करेंगे। साथ ही रीवा से इतवारी तक प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरीझण्डी दिखायेंगे तथा विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। 
गर्मी से बचाव के उपायों के साथ आएं
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने समारोह में शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों से गर्मी से बचाव के प्रबंध के साथ समारोह में शामिल होने की अपील की है। कहा है कि समारोह स्थल में पंडाल में गर्मी से बचाव के उचित प्रबंध किये गये हैं साथ ही आमजन भी समारोह में नास्ता करके तथा पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर आये। धूप तथा गर्म हवाओं से बचाव के लिए गमछा, तौलिया, दुपटटा आदि का उपयोग करें। समारोह स्थल के सभी सेक्टरों में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। 
दो लाख लोगों को जुटाने का दावा
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में दो हजार बसों से तो लोग पहुंचेंगे ही, साथ ही चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों से भी भारी संख्या में लोग कार्यक्रम में आएंगे। प्रशासन द्वारा दावा किया जा रहा है कि २ लाख से अधिक लोग कार्यक्रम में पहुंचेंगे। जिसकी तैयारी कर ली गई है। 
यहां बनाए गए जांच नाके
पुलिस द्वारा इटौरा बायपास, चोरहटा बायपास, नीम चौराहा, करहिया मोड़, लाडली लक्ष्मी मार्ग तिराहा, गड्डी मार्ग, बड़ी पुल, निपनिया, रतहरा बायपास, लोही ब्रिज के पास जांच नाके लगाए गए हैं। इसके अलावा विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी सुरक्षा की दृष्टि से जांच की जा रही है। 
विंध्य व्यापारी महासंघ ने की अपील
विंध्य व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष नरेश काली ने रीवा के व्यापारियों से 24 अप्रेल को अपनी दुकानें बंदकर प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचने की अपील की है। सभा स्थल पर बड़ी संख्या में जनमानस के एकत्रित होने से शहर में आवागमन से मार्गों पर भीड़ का भारी दबाव होगा। जिले में प्रत्येक सोमवार दिवस साप्ताहिक बाजार बन्द करने के लिये नियत है। इसलिए समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बन्द रखा जाए।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved