अचानक बीच में रुक गई SGMH की लिफ्ट, रोने और चिल्लाने लगे लिफ्ट में लोग, इमरजेंसी नंबर भी नहीं हुए रिसीव

Friday, 7 April 2023

/ by BM Dwivedi


विंध्य क्षेत्र के सबसे बड़े हॉस्पिटल संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल  रीवा (SGMH) में एक बार फिर से बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के संबद्ध संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल (Sanjay Gandhi Memorial Hospital) में बुधवार की रात करीब 9 से 10 बजे के बीच चलते-चलते लिफ्ट अचानक रुक गई। जिसके चलते स्ट्रेचर में लेटा गंभीर मरीज सहित 12 लोग उसमें फंस गए। अचानक से लिफ्ट रुकने से उसमें फंसे लोगों की धड़कने तेज हो गईं लोग घबरा गए। लोग रोने और चिल्लाने लगे। लिफ्ट के अंदर लिखे नंबरों पर संपर्क किया, लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया। अब लोगों की सांसे रुकने लगी थी। थक हारकर लिफ्ट में फंसे लोगों ने अपने  नात रिश्तेदारों को फोन कर बुलाया। तब कहीं जाकर पीडब्ल्यूडी के आउट सोर्स कर्मचारी पहुंचे। जिसके बाद किसी तरह से लिफ्ट को नीचे लाया गया। तब कहीं जाकर लोगों की जान में जान आई। लोग भगवान का शुक्रियादा करते हुए अस्पताल प्रबंधन को कोसते नजर आए।

Also Read:रसोई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट से बिल्डिंग में लगी आग, 4 मासूमों की जलकर हुई मौत, जानिए पूरी घटना

विस अध्यक्ष भी लिफ्ट के लिए हो चुके हैं परेशान

बतादें कि संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल (Sanjay Gandhi Memorial Hospital) यही लिफ्ट तीन दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को परेशान कर चुकी है। बंद पड़ी लिफ्ट चालू होने के लिए काफी देर तक विधानसभा अध्यक्ष को इंतजार कराया था। आख़िरकार फिर उन्हें सीढ़ियों का ही सहारा लाना पड़ा। दरअसल विस अध्यक्ष किसी कार्यकर्त्ता को देखने अस्पताल गए थे। तभी लिफ्ट बंद हो गई थी। 

Also Read:Corona का मिला नया वेरिएंट XBB.1.9.1, WHO ने जारी की नई रिपोर्ट, भारत में सबसे ज्यादा मामले

अस्पताल प्रबंधन रहा अनजान 

हैरत की बात है कि इतनी बड़ी घटना हो गई और अस्पताल प्रबंधन इन सब से अनजान रहा। संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ. रत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी मीडिया के माध्यम से हुई है। लिफ्ट को पीडब्ल्यूडी के इयंडम विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी कार्यरत हैं। घटना के वक्त लिफ्ट का आपरेटर तक नहीं था, इस घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved