महिला खनन इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर हमलावरों ने पीटा, हाथ जोड़ने पर भी नहीं पसीजा दिल, जानिए क्यों हुई वारदात

Tuesday, 18 April 2023

/ by BM Dwivedi

 

Sand mafia attack on female mining inspector: बिहार से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। बालू माफियाओं ने माइनिंग महिला इंस्पेक्टर (female mining inspector) और पटना डीटीओ को बीच सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा। यह वारदात पटना के बिहटा में हुई। बालू माफिया से जुड़े लोगों का हमला होते ही खनन विभाग के कर्मचारी मौके से जान बचाकर भागते नजर आए। जबकि जान बचाकर भाग रही महिला इंस्पेक्टर (female mining inspector) की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की गई। 

Also Read:माफिया अतीक की हत्या के बाद बागेश्वर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, वीडियो जारी कर भक्तों को दी जानकारी

अब तक 44 लोग किए गया गितफ़्तार 

बिहटा के ASP राजेश के कुमार के मुताबिक, 'सोमवार को पटना डीटीओ और माइनिंग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर खनन विभाग की टीम ओवरलोडेड ट्रक पर कार्रवाई कर रही थी।  उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने मिलकर महिला खनन इंस्पेक्टर पर हमला किया  (Sand mafia attack on female mining inspector) और सरकारी कार्य में बाधा डाली।  इस संबंध में अभी तक कार्रवाई करते हुए 44 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एएसपी ने बताया, 'हमें घटना के कई वीडियो मिले हैं, जिसमें वहां के ट्रक ड्राइवर- खलासी और असामाजिक तत्व मिलकर हिंसा करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो फुटेज के आधार पर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। बाकी लोगों की भी पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved