Paramilitary forces deployed due to violent incidents in Bihar: बिहार के कई जिलों में रामनवमी के बाद से हिंसा और दंगे जैसी स्थिति बनी हुई है। जिसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने बिहार के गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथन अर्लेकर (Bihar Governor Rajendra Vishwanathan Arlekar) से चर्चा करने के बाद राज्य में अर्धसैनिक बलों (paramilitary forces) की तैनाती का निर्णय लिया है। बतादें कि राज्य के सासाराम, नालंदा, गया भागलपुर और मुजफ्फरपुर से उपद्रव और हिंसा की खबरें आ रही हैं।
Also Read: उज्जैन का महाकाल मंदिर एक हफ्ते के लिए रहेगा बंद , प्रशासन ने इस डर से लिया ये निर्णय
10 कंपनियां बिहार में तैनात की जाएंगी
मीडिया रिपोर्ट की मने तो अर्धसैनिक बलों (paramilitary forces) के 10 कंपनियां बिहार में तैनात की जाएंगी। इनमें एसएसबी (SSB) के अलावे सीआरपीएफ (CRPF) और आईटीबीपी (ITBP) को शामिल किया गया है। बतादें कि अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार में हैं। नवादा में आज शाह की रैली होने वाली है। जबकि, तनाव की वजह से सासाराम में शाह की रैली को स्थगित कर दिया है। जिसके बाद राज्य में सांप्रदायिक तनाव और हिंसक वारदातों (Communal tension and violent incidents) पर गृह मंत्री ने खुद संज्ञान लिया है।
Also Read: बंदियों के सुरताल से गुंजायमान हो रहा MP का ये इकलौता केंन्द्रीय जेल
बिहार शरीफ में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात
जानकारी के मुताबिक अर्द्धसैनिक बालों (paramilitary forces) की कंपनियां बिहार के लिए रवाना हो गई है। बिहार शरीफ में शनिवार की शाम तक पैरामिलिट्री फोर्स (paramilitary forces) को तैनात कर दिया गया। जिसके बाद पूरे शहर के इलाके में नालंदा पुलिस और अर्धसैनिक बलों (paramilitary forces) ने संयुक्त फ्लैग मार्च किया। हालांकि, उसके बाद भी बिहार शरीफ (Bihar Sharif) में दो पक्षों में 30 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई। इसमें एक युवक की जान चली गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हैं। उपद्रवियों की भीड़ ने पुलिस पर भी हमला किया जिसके बाद बिहार शरीफ के शहरी इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया और इंटरनेट सेवा भी बंद क्र दी गई है। दिया गया।
Also Read: MP में अब नहीं खुलेंगे शराब अहाते, आज से लागू हुई नई शराब नीति, लगाई गई और भी पाबंदियां
सासाराम में भी सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ाई
उधर राज्य के सासाराम में भी शनिवार की शाम अलग-अलग क्षेत्रों में गोलीबारी और बम बाजी की घटना हुई। विस्फोट में 6 लोग घायल हुए हैं। जिसे देखते हुए सासाराम में भी सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ाई गई है। सुरक्षा की दृष्टि से इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया। सासाराम में भी पैरामिलेट्री फोर्स (paramilitary forces) की तैनाती पर विचार किया जा रहा है।
No comments
Post a Comment