Asad Encounter : रातभर लॉकअप में फफकते रहे अतीक-अशरफ, बेटे के जनाजे में भी नहीं हो पाएंगे शामिल, जानिए क्या है क़ानूनी पेंच

Friday, 14 April 2023

/ by BM Dwivedi

 
कुख्यात माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) बेटे असद के एनकाउंटर (Asad Encounter) के बाद टूट सा गया। गुरुवार को सुनवाई के दौरान कचहरी में जब उसे यह खबर मिली कि उसके जिगर का टुकड़ा मार गिराया गया तो उसका कलेजा फट पड़ा। अतीक की आंखें नम हो गईं। इसके बाद नैनी सेंट्रल जेल पहुंचते ही अतीक-अशरफ के आंसू फूट पड़े। नैनी जेल में अतीक बेटे असद की मौत पर फफक-फफक कर रो पड़ा। दोनों भाइयों को जेल में अलग-अलग बैरकों में रखा गया है। बतादें कि  इसी जेल में अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली भी है। असद की मौत की खबर जब उस तक पहुंची तो वह भी बिलख पड़ा। अतीक, अशरफ और अली तीनों अपनी अपनी बैरक में रोते रहे। 

Also Read:अब डॉक्टर के पास नहीं ले जानी पड़ेगी पुरानी पर्ची, ABHA में दर्ज होगी मरीजों की केस हिस्ट्री, जानिये कैसे बनवायें ये कार्ड

जनाजे में शामिल होने में कानूनी अड़चन

एनकाउंटर में मारे गए असद के पिता अतीक और चाचा अशरफ पुलिस कस्टडी (police custody) में हैं तो बड़ा भाई उमर लखनऊ जेल में बंद है। जबकि दूसरे नंबर का भाई अली नैनी सेंट्रल जेल (Naini Central Jail) में है। जबकि मां शाइस्ता परवीन फरार है। दोनों छोटे भाई अबान और अहजम बालगृह में रखे गए हैं। फूफी आयशा नूरी भी वांछित हैं तो फूफा डॉ. अखलाक जेल में है। ऐसे में पूरे परिवार को असद के जनाजे और सुपुर्दे खाक में शामिल होने के लिए हाईकोर्ट से अनुमति (permission from high court) लेनी होगी। कोर्ट की अनुमति  के बाद ही अतीक अपने बेटे के कफन-दफन में शामिल हो सकेगा। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved