ASI of Mauganj police station arrested for taking bribe:लोकायुक्त द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के बावजूद सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी बंद होने का नाम नहीं ला रही है। आयेदिन घूसखोरी के मामले सामने आरहे हैं। फिर से एक ताजा मामला प्रकाश में आया है जहां लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की है। लोकायुक्त द्वारा यह कार्रवाई मध्यप्रदेश के रीवा जिला के मऊगंज में की गई। जहां पर रिश्वतखोर एएसआई को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ दबोचा है।
लोकायुक्त ने एएसआई को किया ट्रेप
जानकारी के मुताबिक रीवा जिले के मऊगंज में लोकायुक्त टीम ने रिश्वतखोरी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है। मऊगंज थाने में पदस्थ एएसआई राजकुमार पाठक को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ ट्रेप किया है। उन्हें पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा गया है। लोकायुक्त के मुताबिक दो पक्षों में मारपीट के मामले में पीड़ित से मऊगंज थाना के एएसआई राजकुमार पाठक द्वारा रुपए की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत पीड़ित रेवा शुक्ल, निवासी ग्राम रकरी रीवा ने लोकायुक्त में की थी। फरियादी द्वारा की गई शिकायत पर लोकायुक्त टीम द्वारा तस्दीक के बाद इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। या कार्रवाई मऊगंज थाने के पास की गई। इस कार्रवाई को ट्रेपकर्ता अधिकारी इंस्पेक्टर जिया उल हक ने 12 सदस्यीय टीम के साथ अंजाम दिया
लगातार बदनाम हो रही वर्दी
लोकायुक्त की लगातार कार्रवाईयों के बावजूद यह सिलसिला रुक नहीं रहा है। लोकायुक्त द्वारा मऊगंज थाने के एएसआई राजकुमार पाठक को 5000 रुपए रिश्वत की राशि लेते हुए पकड़ा गया है। इसके पूर्व भी वर्दी को बदनाम करने के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। हाल ही में लोकायुक्त द्वारा रीवा समान थाना के टीआई सुनील गुप्ता व एसआई रानू वर्मा पर कार्यवाही की गई थी। वहीं इसके पहले यातायात थाना सूबेदार दिलीप तिवारी को भी रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा था।
No comments
Post a Comment