वीरेन्द्र सिंह सेंगर, बबली
रीवा. जवा थाना से हत्या जैसे जघन्य वारदात में अजीबो गरीब बात निकल कर सामने आई। जिस कातिल ने हत्या करने के बाद ही थाना प्रभारी को फोन लगाते हुये कहा कि मैडम जी नमस्ते! हमने हत्या कर दी और वह सीधे अपने साथियों के साथ थाना पहुंच गया। लेकिन उक्त मामले में थाना प्रभारी ने 72 घंटे बाद खुलासा कर अपनी वाहवाहीं के पुल बांधते हुये कहा कि हत्या के आरोपियों को दबिश देकर पकड़ लिया गया। सोमवार के दिन जवा थाना से घटना के संबंध में प्रेस नोट जारी किया गया। जवा थाना प्रभारी गीताजंलि सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम बना कर दबिश दी गई और हत्या के आरोपी राजू कोल उर्फ मझिला पिता संतोष कोल 21 वर्ष निवासी मनिका थाना जनेह, अनुराग उर्फ लाला आदिवासी मालिक आदिवासी 26 वर्ष एवं अंकित कुशवाहा उर्फ पंडा पिता दिनेश कुशवाहा 22 वर्ष दोनो निवासी नेगुरा थाना जवा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एंव दो ईट बरामद की गई है। आरोपियों ने 25 मई की सुबह नेगुरा निवासी निर्देश मिश्रा पिता बालमुकुंद मिश्रा की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर दी थी। जिन पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी सुमार करते हुये न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
बदला लेने के लिए किया दोस्ती, उतार दिया मौत के घाट
मृतक निर्देश मिश्रा ने दो वर्ष पूर्व हत्या के आरोपी अंकित कुशवाहा के चाचा प्रवीण कुशवाहा की सोहागी पहाड़ में हत्या कर दी थी। दोनों परिवारों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। हत्या के आरोप में निर्देश मिश्रा जेल में बंद था। एक साल बाद जमानत पर रिहा हुआ था। तब तक आग ठंडी हो चुकी थी लेकिन चिंगारी अंकित के दिल में सुलग रही थी। निर्देश मिश्रा चंूकि शातिर बदमाश था उससे सीधे तौर पर बदला लेना अंकित के बस की बात नहीं थी। अंकित ने सारे गिले शिकवे दिल में समेट कर निर्देश से दोस्ती कर ली। और घटना की सुबह निर्देश जब घर से नदी की ओर निकला तो आरोपी अंकित भी योजना के अनुसार अपने साथियों के साथ गांव के स्कूल में बैठ निर्देश के लौटने का इंतजार करने लगा। जैसे ही निर्देश पास पहुंचा और कुछ समझ पाता आरोपियों ने उस पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। सूत्र बताते है कि निर्देश को मौते के घाट उतारने के बाद अंकित ने थाना प्रभारी जवा को फोन कर बताया कि उसने निर्देश का काम तमाम कर दिया और वह थाना प्रभारी के कहने पर साथियों के साथ थाना पहुंच गया। बताया जाता है कि आरोपी अंकित कुशवाहा ने कोई वारदात को अंजाम दिया था। जिस पर पुलिस उसे पकड़ कर थाना ले गई थी। वहीं से थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों से आरोपी ने जान पहचान बनाई थी।
No comments
Post a Comment