मां के लाड़ले ने रातभर की लूट, तोड़े हाथ, त्रिशूल का टेटू बना सुराग और सुबह होते ही पहुंच गया सलाखों के पीछे

Tuesday, 30 May 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. कोई भी माता-पिता हो अपनी संतान को लेकर ऊंचे ख्याब देखते हैं। गरीब व्यक्ति भी यही चाहता है कि उसकी संताने नेक रास्ते पर चल कर घर परिवार का नाम रोशन करें। लेकिन यहां तो एक जमींदार परिवार का मामला है। बेवा मां अपने एकलौते संतान को किसी भी चीज की कमी मसहूस नहीं होने दे रही थी। उसके मुंह से जो निकला मां ने उसकी फरमाइश पूरी कर देती। पैसों की कमी की वजह से लड़ला गलत रास्ते में न जाये इसके लिये मां ने पैतिृक संपत्ति तक बेचनी शुरू कर दी। मां के लाड़-प्यार में बेटा ऐसा बिगड़ा कि लुटेरा बन गया। तीन माह के अंदर मां के लाडले ने 8 लूट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नींद हराम कर दी। लुटेरे कौन है इस पशोपेश में शहर की सभी थानों की पुलिस उलझी हुई थी। एसपी विवेक सिंह बैस ने 27 मई की रात मां के लाड़ले द्वारा किये जा रहे वारदात के रोक पर मुहर लगा दी। एसपी के निर्देश पर शहर एसपी शिवाली चतुर्वेदी ने ऐसा शिकंजा कसा कि सुबह होने पर मां का लाड़ला लुटेरा अपने साथियों के साथ अमहिया थाना की सलाखों के पीछे पहुंच गया। शहर एसपी की इस उपलब्धि पर एक ओर जहां सायबर सेल के उप निरीक्षक शैल यादव एवं मृगेंद्र सिंह बघेल की अहम भूमिका थी तो वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी सिविल लाइन हितेंद्रनाथ शर्मा, बिछिया थाना प्रभारी प्रियंका पाठक, विवि थाना प्रभारी विद्यावारिद तिवारी, अमहिया थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर सहित कोतवाली पुलिस का सराहनीय कार्य रहा है। शहर एसपी शिवाली चतुर्वेदी की पुलिस टीम ने मां के लाडले अनुज द्विवेदी पिता स्व. अर्जुन द्विवेदी 20 वर्ष निवासी पोखरी टोला थाना समान को दबोच कर उसके साथी विपिन उर्फ बिज्जू सेन पिता जगजीवन सेन 26 वर्ष निवासी पोखरी टोला थाना समान और आजाद कुशवाहा पिता शोभनाथ कुशवाहा 18 वर्ष निवासी ललपा तालाब के पास थाना अमहिया को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे रख दिया। सोमवार के दिन आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। 

Also Readराष्ट्रीय रामायण महोत्सव में शरबत-ए-मोहब्बत से मुस्लिम समाज करेगा स्वागत, देश-विदेश की मंडलियां देंगी प्रस्तुती

एएसपी ने शहर की 8 लूट का किया खुलासा

सोमवार के दिन एएसपी अनिल सोनकर ने पुलिस कंट्रोल रूम में पकड़े गये लुटेरो का खुलासा करते हुये बताया कि आरोपियों ने तीन माह के अंदर 8 लूट की वारदात को अंजाम दिया है। वह भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में। बताया कि 30 मार्च की रात आरोपियों ने चोरहटा थाना क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज के पास अजीत तिवारी पिता रामाश्रय तिवारी, 8 मार्च की शाम कोतवाली क्षेत्र के लोही ओवर ब्रिज के पास अनिल चौरसिया पिता केश कुमार चौरसिया, 19 अप्रैल की शाम सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करहिया सैनिक स्कूल कालोनी में महेश बरकड़े पिता विजय बरकड़े, उसी रात करहिया रोड में शिवम सिंह पिता इंद्रपाल सिंह निवासी अमवा और धर्मेंद्र सिंह पिता इंद्रपाल सिंह जुड़वनिया के साथ मारपीट कर लूट को अंजाम दिया। आखिरी लूट उनकी 27 मई की रात पहली लूट कोतवाली क्षेत्र के छोटी जोरी तालाब के पास गोविंदगढ़ मड़वा निवासी सुरेंद्र कुमार मिश्रा पिता अवधलाल के साथ दूसरी लूट बिछिया थाना क्षेत्र के सिलपरा विद्युत ताप गेट में संजीव कुमार द्विवेदी पिता रावेंद्र द्विवेदी के साथ की और सुबह होने के पहले अमहिया थाना क्षेत्र के पीके स्कूल के सामने ओवर ब्रिज के पास जय प्रकाश द्विवेदी पिता मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के साथ लूटपाट को अंजाम दिया। आरोपियों से लूटे हुये रूपये और मोबाइल बरामद कर लिये गये हैं। आरोपियों के विरुद्ध अलग अपराध में लूट का मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

Also Readनये संसद भवन में स्थापित पवित्र ‘सेंगोल’ कहां था अब तक, क्या है इसका महत्त्व एवं इतिहास जानिए सबकुछ

लूट करने के साथ लुटेरे तोड़ देते थे हाथ

शहर एसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि लुटेरों के गिरोह में अमहिया थाना क्षेत्र के ललपा में रहने वाला आजाद कुशवाहा पिता शोभनाथ कुशवाहा 18 वर्ष निर्दयी प्रवित्ति का है। वारदात के समय लोहे की पाइप अपने साथ रखता था। जिसे भी लूट का शिकार बनाते आजाद लोहे की पाइप से हमला कर उसके हाथ तोड़ देता था। बिछिया थाना क्षेत्र के सिलपरा में लूट करने के दौरान संजीव कुमार द्विवेदी के दोनों हाथ लोहे की पाइप से तोड़ दिया था। इसी प्रकार करहिया मार्ग में लूट के दौरान शिवम सिंह एवं अन्य के हाथ लोहे की पाइप से हमला कर तोड़े है। 

Also Readकक्षा 5 और 8 के खराब परीक्षा परिणाम को सुधारने की कवायद, फिर कराया जा रहा मूल्यांकन

त्रिशूल का टेटू बना पुलिस के लिए सुराग

27 की रात लुटेरे लूट को अंजाम देने में मशगूल रहे। वहीं पीछे-पीछे शहर एसपी की टीम लुटेरों का सुराग लगाने में माथापच्ची करते रहे। घटना स्थल एंव आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे। इसी बीच पुलिस की नजर संदिग्ध बुलेट बाइक पर सवार युवक के गले पर चली गई देखा तो गले पर त्रिशूल का टेटू बना हुआ था। बस क्या था पुलिस को पता चल गया कि यह तो बेवा मां के लाडले बेटा के गले में टेटू बना हुआ है। पुलिस टीम पोखरी टोला निवासी स्व. अर्जुन द्विवेदी के घर को घेर अंदर जा घुसी। देखा तो रात भर लूट करने के बाद लुटेरा चैन की नींद सो रहा था। पुलिस ने दबोच कर उसकी निशादेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों के घर में दबिश देकर पकड़ लिया। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved