रीवा। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेस कमेटी रीवा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष इंजीनिर राजेंद्र शर्मा ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने भाजपा को जनादेश का अपमान किये जाने पर सबक सिखाया है। उन्होंने कहा कि मप्र में कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी थी जिसे छल कपट कर भाजपा ने गिरा दिया। कांग्रेस के बागी विधायकों को भाजपा कर्नाटक ले कर गई थी। जिला ग्रामीण अध्यक्ष इंजीनिर राजेंद्र शर्मा ने कहा कि मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बेरोजगारी, मंहगाई एवं जनता की समस्याओं के विरोध पर चुनाव लड़ेगी। कर्नाटक की जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि यह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े सोनिया गांधी एंव प्रियंका गांधी की मेहनत के साथ ही राहुल गांधी के पद यात्रा का परिणाम है। कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने जनता के मुद्दो को लेकर चुनाव लड़ा। भाजपा धार्मिक उन्माद एवं भगवान का सहारा लेकर सत्ता हासिल करना चाहती है और हमारी पार्टी राष्ट्रहित के मुद्दो को लेकर चुनाव लड़ती है। पत्रकारवार्ता के दौरान जिला ग्रामीण अध्यक्ष इंजीनिर राजेंद्र शर्मा ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में भाजपा मोदी जी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही थी और जब हार दिखनी शुरू हुई तो मोदी जी का चेहरा हटाकर जेपी नड्डा को चेहरा सामने कर दिया। मतलब मोदी का भी जादू अब जनता में नहीं चलने वाला। जनता अब सब समझ चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में मप्र में कांग्रेस भारी बहुमतों के साथ अपनी सरकार बनायेगी। जिसकी बानगी नगरीय एवं त्रिस्तरीय पंचायत में देखने को मिली है। पत्रकारवार्ता के दौरान रीवा नगर निगम के महापौर अजय मिश्रा बाबा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Also Read: माशूका के कत्ल में आशिक गया जेल, जानिए कैसे लिया बेवफाई का बदला!
कर्नाटक की जीत पर रीवा के कांग्रेसियों में हर्ष, निकाली विजय यात्रा
कर्नाटक चुनाव का रूझान आते ही रीवा में कांग्रेसियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में विजय यात्रा निकाली गई। जिसका समापन सिरमौरा स्थित प्राचीन बजरंगबली के मंदिर में पुष्प माला के साथ प्रसाद चढ़ाने के बाद किया गया। विजय यात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी के जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, महापौर अजय मिश्रा बाबा, प्रदीप सोहगौरा, डॉ. मुजीब खान जैसे रीवा के बड़े नेताओं के साथ ही नगर निगम के कांग्रेस पार्षद मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment