माशूका के कत्ल में आशिक गया जेल, जानिए कैसे लिया बेवफाई का बदला!

Sunday, 14 May 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा। हनुमना पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई युवती की हत्या का खुलासा कर दिया। हत्या के आरोप में पुलिस ने विनोद प्रजापति पिता रामसमलिया प्रजापति 22 वर्ष निवासी पैपखार थाना मऊगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। आरोपी से पुलिस ने उसकी माशूका का क्षतिग्रस्त मोबाइल एवं एडीएम कार्ड जब्त कर लिया है। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के ग्राम अमहा वसुदेवा में 22 वर्षीय युवती की गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी। जिस पर पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु की और सायबर सेल की मदद ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी विनोद प्रजापति अपनी मौसी के घर में रहकर मजदूरी करता था। उसी दौरान पड़ोस की युवती से प्यार हो गया।

Also Readससुराल से लौटी माशूका का रात भर करता रहा इंतजार, सुबह होते ही घोंट दिया गला, जानिए पूरी घटना

युवती की शादी दिसबंर माह में हो गई
युवती की शादी दिसबंर माह में हो गई। हाल ही में अपनी ससुराल से युवती मायके पहुंची। जिसकी जानकारी आरोपी को होने पर मिलने उसके गांव गया। आरोपी अपनी मौसी के घर में रूका हुआ था। और युवती से मिलने की लिए फोन पर चर्चा की। लेकिन युवती आरोपी से मिलने नहीं पहुंची। रात भर इंतजार कर रहे आरोपी को अपनी माशूका की बेवफाई खल गई। घटना की अलसुबह युवती जब सो कर उठी और नित्य क्रिया करने के लिए अपने घर के पीछे पहुंची तो घात लगाकर बैठे आशिक ने गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया। युवती का मोबाइल आरोपी अपने साथ ले गया और टोल प्लाजा के समीप उसे तोड़ कर फेक दिया था। जिसे पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर जब्त कर लिया है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved