युवती की इस शर्त पर दो सगी बहनों से युवक ने रचाई शादी, दूल्हे की हर कोई कर रहा तारीफ, जानिए पूरा मामला

Monday, 15 May 2023

/ by BM Dwivedi

राजस्थान। राजस्थान के टोंक जिले में दो सगी बहनों से एक युवक की शादी (Marriage of a young man with two real sisters) का अनोखा मामला सामने आया है। हरिओम मीणा (Hariom Meena) नाम के एक पढ़े-लिखे युवक का ये विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है। ख़ास बात यह कि शादी के लिए बाकायदा निमंत्रण पत्र छपे और बंटे भी। साथ ही इस शादी में पूरा परिवार, दोस्त और समाज के लोग शामिल भी हुए। दरअसल, यह मामला राजस्थान के टोंक जिले के उनियारा उपखंड के मोरझाला की झोपड़ियां गांव का है।  यहां के निवासी हरिओम के मुताबिक परिवार के लोग उसके विवाह के लिए लड़की खोज रहे थे।  इसी दौरान निवाई उपखंड के सीदड़ा गांव के रहने वाले बाबूलाल मीणा की बड़ी बेटी कांता से शादी की बात चल पड़ी। 

Also Readससुराल से लौटी माशूका का रात भर करता रहा इंतजार, सुबह होते ही घोंट दिया गला, जानिए पूरी घटना

युवती की अजीब शर्त सुनकर हुए हैरान

युवक का परिवार जब शादी की बात के लिए सीदड़ा गांव गया तो लड़की कांता ने अपने दिल की बात रखते हुए कहा कि वह अपनी छोटी बहन सुमन जोकि मानसिक रूप से कमजोर है उससे बेहद स्नेह करती है।  युवती ने कहा कि वह उसी लडके से शादी करना चाहती है जो उन दोनों बहनों से एक साथ विवाह रचाएगा। हरिओम के मुताबिक, यह शर्त सुनकर एक बार तो वह और उसके परिवारवाले हैरान रह गए।  लेकिन जब कांता ने कहा कि उसकी छोटी बहन सुमन की देखभाल वह जीवनभर करना चाहती है तो उन्हें दोनों बहनों के अटूट स्नेह का अहसास हो गया। फिर लड़के के परिवार वाले इस विवाह के लिए राजी हो गए। 

Also Readसूबेदार भागवत पांडेय को हाईकोर्ट ने दी रहत, विभाग से नहीं मिल रहा साथ, एडीजीपी ने दर्ज करवाई थी एफआईआर

बांटे गए विवाह के लिए आमंत्रण पत्र

बीती 5 मई को हुई इस अनोखी शादी के लिए आमंत्रण पत्र भी छपा। और बड़े ही धूमधाम से शादी की सभी रस्में हुईं। बाकायदा वधू के रूप में दोनों बहनों ने विवाह मंडप पर हरिओम के साथ अग्नि को साक्षी मानकर एक साथ सात फेरे लिए। शादी और विदाई के बाद हरिओम की पत्नी बनीं दोनों नवविवाहिताओं का ससुराल में पूरी परंपराओं के साथ गृह प्रवेश करवाया गया और अन्य रस्में पूरी की गईं। इस विवाह के बाद हर कोई तारीफ कर रहा है। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved