तेज रफ्तार डंपर चालक ने हाइवे पर अचानक रोका वाहन, पीछे से भिड़े दो ट्रेलर

Wednesday, 17 May 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. हाइवे में डम्फर को चालक ने अचानक रोक दिया (Dumper driver suddenly stopped the vehicle on the highway) जिससे पीछे आ रहे दो ट्रेलर उससे टकरा गए। इस घटना में सीमेंट लोड ट्रेलर पलट गया। इस हादसे में खलासी घायल हुआ है जिसको इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग क्र 30 गढ़ थाने के धाराविभा की बताई जा रही है। ट्रेलर क्र. यूपी 50 बीसी 8302 मैहर से सीमेंट लोड करके आजमगढ़ यूपी जा रहा था। 

Also Readजवानी के जोश में बहकी पापा की परियों को पुलिस ने खोजा, परिजनों के चेहरे पर लाई मुस्कान

ऐसे हुई दुर्घटना

मंगलवार की सुबह ट्रेलर जैसे ही गढ़ थाने के धाराविभा के समीप पहुंचा तभी आगे चल रहे डम्फर को चालक ने अचानक सड़क में रोक दिया। इस दौरान पीछे आ रहे ट्रेलर का चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रेलर सीधे हाइवा से टकरा गया। उसके कुछ देर बाद ही ट्रेलर से एक दूसरा ट्रेलर क्र. पीबी 11 सीबी 6718 पीछे से आकर टकरा गया। इस दौरान दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर सड़क में पलट गया और सीमेंट चारों ओर बिखर गईं। इस हादसे में खलासी घायल हो गया जिसको तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया था। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved