रीवा. सड़क निर्माण कर रहे मिक्चर मशीन में फंसकर एक युवक की मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने सड़क में जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने परिजनों को समझाईश देकर जाम खुलवाया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। सिटी कोतवाली थाने के लखौरीबाग में सड़क का निर्माण चल रहा है जिसमें ट्रक वाली मिक्चर मशीन काम कर रही थी। युवक अपनी दुकान के बाहर खड़ा था तभी चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन को बैक किया जिससे पीछा खड़ा युवक उसकी चपेट में आ गया।
Also Read: जवानी के जोश में बहकी पापा की परियों को पुलिस ने खोजा, परिजनों के चेहरे पर लाई मुस्कान
भरकम पहिये उसे कुचलते हुए निकल गए
मशीन के भारी भरकम पहिये उसे कुचलते हुए निकल गए। इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जिसका फायदा उठाकर चालक मौके से फरार हो गया। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क में जाम लगा दिया जिससे आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलते ही पु़लिस मौके पर पहुंच गई। परिजन आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस ने आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद वे जाम खोलने को राजी हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया और मिक्चर मशीन को जब्त कर थाने भिजवा दिया। हादसे में आरोपी चालक की लापरवाही सामने आई है जो लापरवाहीपूर्वक वाहन बैक कर रहा था। उक्त युवक की अभी तबियत खराब थी और एक दिन पूर्व ही वह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर आया था।
No comments
Post a Comment