रीवा. कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल बिछिया में पदस्थ अस्थि रोग विशेषज्ञ और प्लास्टिक सर्जन ने मिल कर पांव से अलग हुये पंजे को जोड़ कर नया कीर्तिमान रच दिया। जिला अस्पताल में आये दिन छुटपुट ऑपरेशन होते रहते है। यह पहला मरीज था जो जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों के लिए एक चैलेंज साबित हुआ। जिसे स्वीकारते हुये अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. भागवत यादव और प्लास्टिक सर्जन डॉ. सिद्धार्थ सिंह बघेल ने अपनी टीम के साथ तीन घंटे तक लगातार मेहनत कर जिला अस्पताल कुशाभाऊ ठाकरे का नाम रोशन कर दिया।
Also Read: ठेकेदार को मंहगी शराब बेचनी पड़ी मंहगी, जिला आबकारी अधिकारी का कसा शिकंजा, लाईसेंस पर भी संकट
सड़क हादसे मेंं स्कूटी से घायल
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. केपी गुप्ता ने खुशी व्यक्त करते हुये बताया कि शहडोल जिले के ब्यौहारी सड़क हादसे मेंं स्कूटी से घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर के रीवा के लिए रेफर कर दिया था। जिसके बांये पांव का पंजा कट कर अलग हो चुका था। रविवार की रात ही लगभग 12 बजे जिला अस्पताल कुशाभाऊ ठाकरे के डॉक्टरों ने आपरेशन कर पहले रॉड के माध्यम से हड्डी को जोड़ा फिर नसों को जोड़ सफल आपरेशन को अंजाम दिया। ऑपरेशन करने में मुख्य रूप से अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. भागवत यादव, प्लास्टिक सर्जन डॉ. सिद्धार्थ सिंह बघेल एंव निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. राधा, डॉ. विकास सिंह आरएमओ की अहम भूमिका रही है।
पांव से अलग हुये पंजे को जोड़ कर जिला अस्पताल रीवा के चिकित्सकों ने रचा कीर्तिमान
0000000000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment