थाने से हथकड़ी सहित भागा आरोपी, पुलिसकर्मियों के फूले हांथ-पैर, छिप गया था स्कूल के...

Wednesday, 17 May 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा। एक दिन पूर्व सरेराह युवक से लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस से अभिरक्षा से फरार हो गया। यह देखकर पुलिसकर्मियों के हांथ पैर फूल गए। उन्होंने आरोपी का पीछा किया और करीब घंटे भर बाद उसे शौचालय से पकड़ लिया जहां वह छिपकर बैठा हुआ था। आरोपी के सुरक्षित मिलने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली। रोहित साकेत निवासी मनगवां को पुलिस ने एक दिन पूर्व युवक से लूट के मामले में गिरफ्तार किया था। मनगवां को पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने उसका जेल वारंट जारी कर दिया। पुलिस उसे जेल ले जाने के पूर्व थाने में कुछ औपचारिकता पूरी करने के लिए लाई थी। जब पुलिस उसे गाड़ी से उतार रही थी तो आरोपी हथकड़ी छुड़ाकर भाग दिया। यह देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी उसके पीछे भागे। आरोपी वहां से भागकर हायर सेकेण्डरी स्कूल के शौचालय में छिप गया था। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे पुन: पकड़ लिया और थाने ले आई। उसके सुरक्षित मिलने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली। आरोपी को पुलिस ने जेल दाखिल कर दिया। 

Also Readबीमारी में हुई लापरवाही: मिक्चर मशीन की चपेट में आये युवक की मौत, आक्रोशित परिजनों ने लगाया जाम

एक दिन पूर्व आरोपी ने श्रमिक से की थी 18 हजार की लूट

उक्त आरोपी ने एक दिन पूर्व श्रमिक से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बृजेश साहनी पिता भगेलु साहनी 30 वर्ष निवासी तमकुईराज जिला खुशीनगर यूपी  मनगवां थाने के भौवार गांव से अपने घर वापस जा रहा था जिसके बाद मारपीट कर बदमाशों ने 15 हजार रुपए छीन लिये थे। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया था जिसके कब्जे से लूटे गए 18 हजार रुपए बरामद हुए है।  घटना में शामिल दो आरोपी अभी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। उनके पकड़े जाने के बाद लूटी गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हो जायेगी। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved