Rewa में दिनदहाड़े दंपति के अपहरण में नया खुलासा, इस वजह से अगवा कर ले जा रहे थे सागर

Wednesday, 17 May 2023

/ by BM Dwivedi

पुलिस ने अपहरण के आरोपियों को न्यायालय में पेश किया

रीवा। दंपति का दिनदहाड़े अपहरण करने वाले आरोपियों ने पूछताछ में अहम जानकारियां दी है जिसके आधार पर पुलिस आगे जांच कर रही है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उनको जेल भेज दिया गया। सिटी कोतवाली थाने के रतहरा धमेन्द्र तिवारी पिता लवकुश तिवारी 26 वर्ष निवासी सहेबा थाना मनगवां अपनी पत्नी अंजली तिवारी का फोरव्हीलर से आए आरोपियों ने अपहरण कर लिया था जिनको सतना जिले के अमदरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने पकड़कर दम्पत्ति को मुक्त कराया था। इस घटना के आरोपियों से सिटी कोतवाली थाने में देर रात तक पूछताछ चली। 

Also Readतेज रफ्तार डंपर चालक ने हाइवे पर अचानक रोका वाहन, पीछे से भिड़े दो ट्रेलर

ये है पूरा मामला

मुख्य आरोपी हर्षवर्धन सिंह पिता विजय सिंह 24 वर्ष निवासी रतहरा का युवक सत्तर हजार रुपए उधार लगता था जिसे वह वापस नहीं कर रहा था। रुपए वसूलने के लिए उसने अपने साथियों के साथ दम्पत्ति को जबरदस्ती वाहन में बैठा लिया। बेला के समीप पहुंचकर भाई को फोन लगाकर 70 हजार रुपए देने के लिए बोला लेकिन भाई ने पैसा न होने की जानकारी दी। फलस्वरूप वे युवक को लेकर सागर जा रहे थे जहां युवक ने रुपए देने का वायदा किया था। आरोपियों ने पूछताछ में जो जानकारियां दी है उसके आधार पर पुलिस आगे जांच चल रही है। वहीं इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि रुपए के लेनदेन को लेकर दम्पत्ति का आरोपियों ने अपहरण किया था। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved