रीवा. चोर आये दिन वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज करते रहते है। पुलिस भी थोड़ी हाथ-पांव पटकती है चोरी का सुराग लगा तो लगा नहीं तो खात्मा लगना तय मानते हुये हाथ सिकोड़ लेती है। हर साल हजारों चोरी के अपराधों में पुलिस खात्मा लगा देती है। चोरी के अपराधों में पुलिस की बांछे तब खिलती है जब चोर का मशरूका बरामद होने के ही साथ वारदात को अंजाम देने वाला उनकी गिरफ्त में आ जाता है। ऐसा ही कुछ शुक्रवार के दिन नौवस्ता पुलिस के साथ ही सायबर टीम के चेहरे पर देखा गया।
पांच दिन पहले हुई थी लाखों की चोरी
5 दिन पहले नौवस्ता चौकी क्षेत्र के कौआढ़ान में हुई लाखों रूपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते ही वारदात को अंजाम देने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। इस खुलासे में एक ओर जहां सायबर सेल प्रभारी टीआई वीरेंद्र पटेल और उप निरीक्षक मृगेंद्र सिंह बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही, तो वहीं दूसरी और शहर एसपी शिवाली चतुर्वेदी एवं चौकी प्रभारी नौवस्ता मनोज कुमार गौतम की भी महती भूमिका रही। सायबर सेल और नौवस्ता पुलिस की संयुक्त कार्रवाही का नतीजा यह रहा कि चोर सेमरिया में दबोचे गये तो वहीं चोरी के जेवरात खरीदने वाले सर्राफा व्यापारी को सतना से घसीट लाया गया।
Also Read: सूबेदार भागवत पांडेय को हाईकोर्ट ने दी रहत, विभाग से नहीं मिल रहा साथ, एडीजीपी ने दर्ज करवाई थी एफआईआर
नकदी सहित जेवरात बराबद
इस संबंध में चौकी प्रभारी मनोज कुमार गौतम ने बताया कि 4 मई 23 की रात कौआढ़ान निवासी मनोज त्रिपाठी के घर में हुई चोरी में सतना जिले के सर्राफा व्यापारी अभिलाष सोनी को सतना से पकड़ा गया। साथ ही बताया कि चोरी को अंजाम देने वाले आरोपी पुष्पेंद्र उर्फ सोनू कुशवाहा पिता राजेंद्र कुशवाहा 25 वर्ष एवं अफसर उर्फ निक्की खान दोनों निवासी सेमरिया को चोरी के आरोप में पकड़ा गया। आरोपियो से नगदी सहित डेढ़ लाख रूपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिये गये। जो सतना जिले के सर्राफा व्यापारी अभिलाष सोनी को बेचे गये थे। घटना के संबंध में चौकी प्रभारी ने बताया कि वारदात की रात आरोपियों ने सूने घर में ताला तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया था। जिस पर एफआईआर दर्ज कर सुरागरसी लगाई और आरोपियों तक पुलिस टीम पहुंच गई।
No comments
Post a Comment