प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्त पाने के लिये किसानों को करना होगा ये जरूरी काम, तभी खाते में आयेगी राशि

Wednesday, 31 May 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) की किश्त सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा की जाती है। इसके लिए आवश्यक है कि किसानो का बैंक खाता आधार से लिंक हो। जिले के अधिकांश किसानों के बैंक खाते आधार से लिंक न होने के कारण सम्मान निधि की राशि जमा कराने में कठिनाई होती है अत: समस्त पात्र किसान अपने बैंक खाते से आधार को लिंक करायें।  रीवा कलेक्टर  प्रतिभा पाल ने कहा है कि किसानों के बैंक खाते से आधार को लिंक कराने के लिए आज 31 मई को जिले में अभियान चलाया जायेगा।रीवा जिले के 241234 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त हो रहा है। 

Also Readइमरान खान से शादी करना चाहती है ब्रिटिश टिकटॉकर, कहा-उनकी जिंदगी में लाना चाहती है...

जून माह में किसान सम्मान निधि की किश्त जारी होगी

केन्द्र सरकार द्वारा जून माह में किसान सम्मान निधि की किश्त जारी होगी इसमें आधार बेस्ड भुगतान किया जायेगा। रीवा जिले में 34968 किसानों का बैंक खाता (आधार आधारित भुगतान) नहीं है। इसका मुख्य कारण उनके बैंक खाते से आधार लिंक नहीं है। आधार एकाउंट सीडी की प्रक्रिया दो तरह से की जा सकती है। किसान अपने बैंक शाखा में जाकर आधार एवं बैंक पासबुक की फोटो कॉपी सहित लिंक करायें। आधार एवं खाता लिंक करने के लिए निर्धारित फार्म भर कर बैंक खाता में जमा करें। 

Also Readउम्रदराज मुंशी को लगा प्रेम रोग, अपनों की खोई सुध-बुध, प्रमिका के घर वालों का जीना किया मुहाल

यहां पर पेपर लैस खाता खोल सकते हैं किसान

किसान इंडियन पोस्ट पेंमेंट बैंक (पोस्ट आफिस) के माध्यम से पेपर लैस खाता खोल सकते हैं। किसान अपना आधार एकाउंट स्टेटस https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper  लिंक के माध्यम से जान सकते हैं। रीवा जिले के 28373 किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की बेवसाइट में अपना ईकेवाईसी भी नहीं करवाया है। जिन किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की बेवसाइट में ईकेवाईसी नहीं करवाया है वे अपना ईकेवाईसी करवा ले अन्यथा उन्हें भी प्रधानमंत्री सम्मान निधि का लाभ प्राप्त नहीं होगा। 

Also Readमां के लाड़ले ने रातभर की लूट, तोड़े हाथ, त्रिशूल का टेटू बना सुराग और सुबह होते ही पहुंच गया सलाखों के पीछे

सीएससी के माध्यम से भी करा सकते हैं ये काम

किसान कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से बायोमैट्रिक द्वारा अथवा प्रधानमंत्री किसान पोर्टल के माध्यम से आधार में पंजीकृत मोबाइल एप के ओटीपी के द्वारा या पीएम किसान एप के माध्यम से पंजीकृत मोबाइल के ओटीपी द्वारा अथवा पीएम किसान एप द्वारा फेस रिकग्रिशन द्वारा ईकेवाईसी करा सकते हैं। जिले में 5393 किसानों का पीएम किसान सम्मान निधि में लैण्ड लिंकिग नहीं है। जिसके कारण पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किश्त से किसानों को वंचित होना पड़ेगा। किसान अपना स्टेटस चेक करे और पटवारियों के माध्यम से अपना खसरा लिंकिग कराये। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved