उम्रदराज मुंशी को लगा प्रेम रोग, अपनों की खोई सुध-बुध, प्रमिका के घर वालों का जीना किया मुहाल

Wednesday, 31 May 2023

/ by BM Dwivedi



वीरेन्द्र सिंह सेंगर, बबली

रीवा.प्यार भी क्या चीज है कब किस उम्र में हो जाये कहा नहीं जा सकता। कहते हैं कि दिल लगी दीवार से पत्थर क्या चीज ऐसा ही कुछ नईगढ़ी थाना में पदस्थ एक मुंशी जी की कहानी है। 58 साल की उम्र में मुंशी जी एक 35 वर्षीय महिला को दिल दे बैठे। दोनो ही एक-दूसरे के प्यार में कुछ इस तरह फिदा हो गये कि मुंशी जी अपने परिवार की सुध-बुध खो दिये तो वहीं दूसरी ओर उनकी प्रेमिका भी अपने पति सहित ससुराल पक्ष की दुश्मन बन बैठी। मामला एसपी कार्यालय तक दो बार आया परंतु एसपी तक नहीं पहुंचा। 

Also Readइमरान खान से शादी करना चाहती है ब्रिटिश टिकटॉकर, कहा-उनकी जिंदगी में लाना चाहती है...

एएसपी के सामने खुले प्यार के किस्से

मंगलवार के दिन जब एएसपी के सामने प्यार के किस्से खुले तो एएसपी ने दोनो के बीच दूरियां ला दी। चर्चा है कि मुंशी जी को तत्काल नईगढ़ी थाना से हटा कर पुलिस लाइन में आमद दिये जाने का आदेश जारी कर दिया। वहीं इस खबर को सुन महिला बिरहा की भांति तड़प उठी। बताते चले कि नईगढ़ी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक मुंशी जी पर स्थानीय व्यक्ति ने आरोप लगाते हुये कहा कि मुंशी जी का उनकी बहू से अवैध संबंध है। जिसके चलते उसके लड़के को कई बार मुंशी जी लाकअप में बंद कर चुके। यहां तक की दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की धमकी देते है। 

Also Readनये संसद भवन में स्थापित पवित्र ‘सेंगोल’ कहां था अब तक, क्या है इसका महत्त्व एवं इतिहास जानिए सबकुछ

फांसी लगा कर जान देने की करता है बात

मुंशी जी की प्रताडऩा से तंग आकर उनका पुत्र फांसी लगा कर जान देने की बात करता है।  दोनो के बीच अवैध संबंधो के चलते 35 वर्षीय बहू भी घर में क्लेश पैदा करती है। हद तो तब हो गई जब 24 मई को मुंशी जी उसकी बहू को लेकर रीवा महिला थाना में ससुराल वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाने जा पहुंचे। मजे की बात तो यह है कि आशिक मिजाज मुंशी का साथ एक और मुंशी दे रहे है। इस संबंध में जब एसपी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत उनकी संज्ञान में आ गई है रीवा आने पर ही निर्णय लिया जायेगा। फिलहाल मुंशी जी को न तो लाइन अटैच ही किया गया है और न ही निलंबित।  

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved