रीवा। बारात लेकर वापस लौट रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। घटना मंगलवार की सुबह रीवा-सीधी के बार्डर में स्थित हर्दी गांव की है। हनुमना थाने के सरदमन गांव से बारात अमरहिया गांव गई थी।
तेज रफ्तार पिकअप लहराते हुए सड़क के किनारे पलट गई
वैवाहिक रस्म पूरी होने के बाद मंगलवार की सुबह पिकअप वाहन में सवार होकर बाराती वापस लौट रहे थे। जैसे ही वाहन अमिलिया थाने के हर्दी गांव के समीप पहुंचा तभी अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार पिकअप लहराते हुए सड़क के किनारे पलट गई। इस दौरान में उसमें सवार घायलों की चीख पुकार मच गई। शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही हनुमना थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को बाहर निकाला।
Also Read: युवती की इस शर्त पर दो सगी बहनों से युवक ने रचाई शादी, दूल्हे की हर कोई कर रहा तारीफ, जानिए पूरा मामला
सात लोग गंभीर रूप से घायल
करीब सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे जिनको हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाय गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को एसजीएमएच के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे के कारण सामने नहीं आया है। इस हादसे में घायलों की पहचान अमित कुमार निवासी पिपराही, छोटू 13 वर्ष, अनुज कुमार सिंह 13 वर्ष, जगलाल सिंह 20 वर्ष, सुभाष सिंह 55 सभी निवासी पिपराही शमिल है। घायलों की मुताबिक अचानक चालक ने स्टेरिंग घुमा दी थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले ने बताया कि तत्काल पिपराही चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और घायलों को अस्पताल भिजवाया। घटना की सूचना अमिलिया थाना प्रभारी को दी गई है।
No comments
Post a Comment