रीवा। कोतवाली क्षेत्र के रतहरा से आटो को रोक दंपत्ति का अपहरण कर लिया गया। आटो चालक की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। अपहरणकर्ता दंपत्ति को काले रंग की कार में लेकर कटनी की ओर भाग रहे थे। रीवा पुलिस ने सतना पुलिस से संपर्क कर भाग रहे आरोपियों को अमदरा टोल प्लाजा के पास दबोच लिया। बताया गया कि अपहरण करने वालों में हर्षवर्धन सिंह पिता विजय सिंह 24 वर्ष निवासी रतहरा, अमन मिश्रा पिता नागेंद्र मिश्रा 21 वर्ष निवासी रतहरा, आदित्य सिंह पिता स्व. धीरेंद्र सिंह निवासी रामनई एवं पंकज सहित एक नाबालिग शामिल रहे जो पुलिस के शिकंजे में जा फंसे। बताया गया कि आरोपियों से मनगवां थाना क्षेत्र के ग्राम सहेबा निवासी धर्मेद्र तिवारी और उसकी पत्नी को अपहरण कर सागर की ओर ले जा रहे थे।
70 हजार रुपये लेकर मुंह मोड़ लिया था अपर्हृत युवक
बताया जाता है कि आरोपी हर्षवर्धन सिंह यूरिया की फ्रेंचाइजी गोविंदगढ़ में खोल रखी है। जिसमें सहेबा निवासी धर्मेंद्र तिवारी कर्मचारी के रूप में काम करता था। शुरुआत में धर्मेद्र तिवारी ने आरोपी से 40 हजार रूपये बतौर उधार लिये थे। उसके बाद ढ़ाबों में ट्रक चालको को लगभग 20 हजार रुपये का यूरिया बेच दिया और उसका पैसा आरोपी हर्षवर्धन सिंह को देने के बजाय उससे मुंह मोड़ लिया। यहां तक कि फोन भी उठाना बंद कर दिया था। सोमवार को सूचना मिली कि धर्मेद्र तिवारी आटो में सवार होकर अपनी पत्नी के साथ रीवा आ रहा है। सूचना मिलने पर हर्षवर्धन सिंह ने योजना बनाते हुये गिरोह को तैयार किया और जैसे ही आटो रतहरा पहुंचे उसके सामने कार लगा कर धमेंद्र तिवारी को खींच कर अपनी कार में बैठा लिया। पती के साथ जबरदस्ती देख पत्नी भी कार में सवार हो गई।
पैसे के लिए शहर की गलियों में घूमते रहे लगभग एक घंटा
बताया जाता है कि अपहरणकर्ता हर्षवर्धन सिंह ने धर्मेंद्र तिवारी को अपने कब्जे में लेकर उसके परिजनों को फोन पर सूचना दी और उधारी के 70 हजार रूपये लेकर रीवा आने को कहा। लगभग एक घंटे तक परिजन पैसा इकठ्ठा करने को लेकर परेशान रहे वहीं दूसरी ओर अपहरणकर्ता पैसा आने की उम्मीद लेकर शहर की गलियों में अपर्हृत धर्मेंद्र तिवारी को लेकर घूमते रहे। जब पैसा देने से परिजनों ने इंकार कर दिया तब अपहरणकर्ता सागर की ओर दंपति को लेकर निकल गये। लेकिन सतना जिले के अमदरा पुलिस की घेराबंदी से बच नहीं पाये और पुलिस ने सभी को दबोच लिया। पीछे से पहुंची रीवा पुलिस टीम को दंपत्ति सहित अपरहणकर्ताओं को सतना पुलिस ने सौंप दिया।
No comments
Post a Comment