टोल प्लाजा में विवाद के बाद थाना प्रभारी को हटाने की मांग लेकर विधायक प्रतिनिधि ने लगाया जाम, एसडीओपी ने संभाला मोर्चा

Saturday, 3 June 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा . टोल प्लाजा में पैसे को लेकर हुये विवाद की आग बैकुंठपुर थाना में सुलग उठी। सुबह होते ही सिरमौर विधायक के प्रतिनिधि अपने समर्थकों को समेट कर बैकुंठपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग लेकर अड़ गये। इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए अपने समर्थकों के साथ बैंकुठपुर मार्ग में जाम लगा दिया। घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी सिरमौर नवीन तिवारी मौके पर जा पहुंचे। एसडीओपी को देख आक्रोशित भीड़ ने बैकुंठपुर पुलिस की करतूत बयां की। जिसे संज्ञान में लेते हुये एसडीओपी ने जांच किये जाने का आश्वासन देने के साथ ही मान मनौबल कर आक्रोशित लोगो का गुस्सा ठंडा किया। दोनो पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट किये जाने की एफआईआर दर्ज की और घायलों को  मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। 

Also Readशराब ठेकेदारों ने आबकारी विभाग की आंखो में झोंकी धूल, गले की फांस बन गई बैंक गारंटी

घटना की रात्रि एमएलसी न कराये जाने को लेकर बिफरे नेताजी

गुरुवार की रात टोल प्लाजा में मारपीट की घटना हुई। पल्हान निवासी विनोद सिंह एवं उनके भाई विमल सिंह के साथ टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने मारपीट की। विनोद सिंह पल्हान सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह के विधायक प्रतिनिधि के पद से नवाजे हुये हैं। मारपीट की शिकायत करने विधायक प्रतिनिधि अपने भाई के साथ थाना पहुंचे। बताया जाता है कि मुंशी ने घायलों का मेडिकल परीक्षण करवाये जाने पर हीलाहवाली करते नजर आये एफआईआर की बात तो दूर। घायल विधायक प्रतिनिधि पुलिस की लापरवाही देख बिफर गये और थाना से वापस लौट गये। सुबह होने पर थाना प्रभारी को हटाये जाने की मांग पर अड़ गये।

Also Readइस खूबसूरत लड़की की मसल्स को देख हो जाएंगे हैरान, इंटरनेट पर मचा रही सनसनी

टोल टैक्स को लेकर हुआ विवाद

बताते चले कि बैंकुठपुर मार्ग पल्हान में टोल नाका बना हुआ है और विधायक प्रतिनिधि पल्हान गांव के ही निवासी है। लेकिन यहां बात विधायक प्रतिनिधि की नहीं स्थानीय जनता की भी है। पल्हान गांव में कई वाहन स्वामी है और उक्त मार्ग से दिन भर का आना-जाना रहता है। जिनसे जबरन टोल टैक्स वसूला जाता है। गुरूवार की रात पल्हान निवासी विनोद सिंह विधायक प्रतिनिधि अपने भाई विमल सिंह के साथ वाहन में सवार होकर टोल नाका से गुजरे। जहां टोल टैक्स को लेकर टोल के कर्मचारियों से विवाद हो गया और वह लाठी, डंडे से उन पर हमला बोल दिये। इस बात की जानकारी जैसे गांव के लोगों को लगी वह भी एकत्रित होकर टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर पलटवार कर दिये। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved