दुकानदार की आत्महत्या के बाद खुली पुलिस की नीद, सूदखोरों पर दर्ज की एफआईआर, जानिये पूरा मामला

Friday, 16 June 2023

/ by BM Dwivedi

वीरेन्द्र सिंह सेंगर, बबली
रीवा.
मीडिया में खबर के उछाल आने के बाद रीवा पुलिस की नींद खुली। लगभग एक सप्ताह बाद गढ़ पुलिस ने सूदखोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की। इसके लिए मृतक व्यापारी के परिजनों ने थाना से लेकर एसपी कार्यालय तक का सफर तय किया। बताया जाता है कि गढ़ पुलिस ने सूदखोर यूपी जसरा निवासी दीपक शुक्ला एवं गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुडिला निवासी अतुल द्विवेदी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। गौरतलब है कि 6 जून के दिन संजय गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान गढ़ बाजार स्थित जायसवाल हार्डवेयर के संचालक रामकुमार जायसवाल निवासी ग्राम गढ़वा की मौत हो गई थी। जायसवाल ट्रेडर्स के संचालक रामकुमार जायसवाल सूदखोरों की धमकी से भयभीत होकर जहर का सेवन कर लिया था। 

Also Readअनुग्रह सहायता प्रकरणों के निराकरण रीवा संभाग में प्रदेश में अव्वल, जानिए कैसे मिला लोगों को लाभ

2 लाख रूपये का मय ब्याज मांग रहा था 20 लाख रूपये

सूदखोरों ने जायसवाल हार्डवेयर के संचालक रामकुमार जायसवाल को बतौर कर्ज 2 लाख रूपये दिये थे। हार्डवेयर संचालक हर माह ब्याज की राशि देता रहा जो तकरीब 11 लाख रूपये तक जा पहुंचा। उसके बाद भी सूदखोर मूल राशि बनाये हुये थे। मूल राशि के साथ ही ब्याज की राशि ने दिये जाने पर यूपी जसरा निवासी सूदखोर दीपक शुक्ला ने फोन पर हार्ड वेयर संचालक को अश्लील गालियां बकते हुये धमकी दी। जिससे हार्डवेयर संचालक भयभीत हो गया और जहर का सेवन कर लिया। हालत खराब होने पर परिजन उपचार के लिए एसजीएमएच ले आये। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Also Readप्रधानमंत्री आवास में लापरवाही पर उपयंत्रियों को नोटिस, हितग्राही से होगी राशि की वसूली

सरपंचों ने लिया था उधार, नहीं कर रहे थे भुगतान

बताया जाता है कि गढ़ स्थित जायसवाल हार्डवेयर की दुकान से एक दर्जन से ज्यादा सरपंचों ने ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य में उधार समान लिया था। जिसका भुगतान सरपंचों द्वारा नहीं किया जा रहा था। सरपंचो को समान देने के लिए हार्ड वेयर के संचालक ने सूदखोरों से ब्याज पर पैसा लिया था। सरपंचो द्वारा भुगतान न किये जाने पर दुकान संचालक सूदखोर को ब्याज और पैसे देने में असमर्थ था। जिस पर सूदखोरों ने दुकान संचालक को धमकी दी और दुकान संचालक ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved