मोबाइल छीनने पर भड़की पत्नी ने पति से लिया खौफनाक बदला, खौलता हुआ तेल सोते समय प्राइवेट पार्ट पर डाला, जानिए पूरी घटना

Saturday, 17 June 2023

/ by BM Dwivedi

ग्वालियर। आजकल मोबाइल फोन घर-घर क्लेश और विवाद का कारण बन रहा है। इसकी वजह से जहां एक ओर घर टूट रहे हैं, तो मोबाइल के कारण हत्या और आत्महत्या जैसी घटनाएं भी हो रही हैं। ऐसी ही एक घटना फिर सामने आई है जिसमें युवक की जान पर बन आई है। इसके लिए कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी ही जिम्मेदार है। यह घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर की है, जहां पड़ोसी से घंटों बात करने वाली पत्नी से मोबाइल छीनना पति को महंगा पड़ गया। पति की इस रोका-टोकी से गुस्साई महिला ने खौलता हुआ तेल रात में सोते समय पति के प्राइवेट पार्ट पर उड़ेल दिया। जिससे युवक की हालत ख़राब हो गई। दर्द से कराहते युवक को आस-पास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Also Readदुकानदार की आत्महत्या के बाद खुली पुलिस की नीद, सूदखोरों पर दर्ज की एफआईआर, जानिये पूरा मामला

रात में सोते समय पति पर डाला तेल  

यह घटना कंपू थाना क्षेत्र के माधव नगर की है। यहां कॉलोनी में रहने वाला सुनील धाकड़ (32) एक प्राइवेट नौकरी करते हैं। उसे पता चला कि उसकी अनुपस्थिति में पत्नी भावना पड़ोसी से घंटों बात करती है।  इस बात को लेकर सुनील ने पत्नी को समझाइश गई, लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ा। बीते दिन जब सुनील जब काम से लौटकर घर आया तो देखा कि भावना को उसी पड़ोसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। इस पर सुनील नाराज हो गया और पत्नी के हाथ से मोबाइल छीनकर खूब डांट-फटकार लगाई। जिससे गुस्साई भावना ने बदला लेने की ठानी। रात करीब 2 बजे जब पति गहरी नींद में था, तब भावना ने किचन में तेल खौलाया और पति के ऊपर उड़ेल कर भाग गई। 
Also Read:गांव को नशामुक्त करने सरपंच ने लगाई थाना प्रभारी से गुहार, नहीं मिल रहा सहयोग

महिला फरार
दर्द से कराहते सुनील की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए। पुलिस को भी जानकारी दी गई। पीड़ित की शिकायत पर उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फरार महिला की पुलिस तलाश की जा रही है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved