डिवाइडर की दीवार खड़ी कर शासकीय एवं निजी संस्थानों का अवरूद्ध किया मार्ग, लोगों की हो रही फजीहत

Tuesday, 13 June 2023

/ by BM Dwivedi

 


रीवा.चोरहटा से लेकर परिवहन कार्यालय के आगे तक मुख्य मार्ग पर डिवाइडर लगा कर कई मोहल्लो का रास्ता अवरूद्ध कर दिया गया है। यहां तक कि इस राह पर पडऩे वाले कई शासकीय कार्यालय भी प्रभावित है। परिवहन विभाग कार्यालय के सामने लगे डिवाइडर ने तो कई शासकीय एवं निजी स्थानों को प्रभावित कर रखा है। रतहरी स्थित एसपी मेमोरियल कॉनवेंट अकाडमी के प्राचार्य पुष्पराज पटेल ने अपने पत्र के माध्यम से कलेक्टर का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है। 

Also Readमाउंट एवरेस्ट में भारत का तिरंगा फरहाने वाले विंध्य के लाल आशीष सिंह को किया गया सम्मानित, साझा किया अनुभव

इन संस्थानों का बंद हुआ रास्ता

बताया कि उक्त मार्ग पर स्कूल, कॉलेज, सरकारी संस्थान आरटीओ आफिस, विंध्या रिट्रीट, सरदार बल्लभभाई पटेल महाविद्यालय, लॉर्ड बुद्धा स्कूल ऑफ नर्सिग कॉलेज, नगर निगम द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल के गेट के साथ ही मोहल्ले वासियों के जाने का मार्ग है। जहां मुख्य सड़कपर डिवाइडर लगा कर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है। प्राचार्य पुष्पराज पटेल ने बताया कि कुछ लोगों ने निजी रूप से स्वार्थ के उपयोग के लिए कुछ दूरी पर एक तरफ पेट्रोल पंप के सामने और दूसरी तरफ निजी घर के सामने सड़क में लगे डिवाइडर को खोल रखा है। लेकिन इतनी सारी संस्थायें संचालित होने के बावजूद भी बच्चों एवं मोहल्ले वासियों के जीवन को नजर अंदाज करते हुये सड़क डिवाइडर लगा कर रास्ता बंद किया गया है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। प्राचार्य ने कलेक्टर से पत्र के माध्यम से उक्त स्थान से डिवाइडर हटा कर मार्ग खोले जाने की मांग की है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved