वीरेन्द्र सिंह सेंगर, बबली
रीवा. नईगढ़ी थाना में पदस्थ उम्रदराज प्रधान आरक्षक पर लगे इश्कबाजी के आरोप में नया मोड़ आ गया है। पर्दे के पीछे से चाल चलने वाला नईगढ़ी निवासी गुड्डू तिवारी नामक एक बदमाश महिला के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया था। इतना ही नहीं एसपी कार्यालय में आये महिला के ससुर की नियत भी खोटी थी। इस बात का खुलासा तब हुआ जब मुंशी के साथ अवैध संबंधों को लेकर महिला की इज्जत सरे राह उछाली गई, तब महिला लोकलाज को भूल कर सीने में छुपे राज का उगल दिया। एसपी कार्यालय में लिखित आवेदन पर बताया कि आरोपी गुड्डू तिवारी ने 22 मई को रीवा के एक अनजान स्थान पर ले जाकर उसकी आबरू लूटी थी और कहा कि यदि किसी को बताया तो जान से खत्म कर देगे साथ ही अपनी जमीन से तुम्हारी दुकान उखाड़ फेकेगे।शिकायत दर्ज कराने के बहाने ले गया और लूटी आबरू
महिला ने बताया उसके परिवार में पति एवं ससुर से विवाद चलता है। पति नशे का आदी है और नशे में उसके साथ मारपीट करता था। जिसकी शिकायत नईगढ़ी थाना में भी दर्ज करवाई थी। लेकिन परिवारिक विवाद शांत नहीं हो रहा था। जिसका फायदा उठाते हुये गुड्डू तिवारी ने कहा कि अपने ससुर एवं पति के विरुद्ध रीवा महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाओ। 22 मई को वह रीवा महिला थाना आई और ससुर एवं पति के विरूद्ध शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बताया था कि ससुर उस पर बुरी नियत रखता है। पुत्र को नशा मुक्ति केंंद्र में छोड़ कर उसकी आबरू लूटने का प्रयास किया करता था। महिला थाना में शिकायत करवाने के बाद गुड्डू तिवारी उसे अनजान स्थान पर ले गया और जबरन की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया। एसपी कार्यालय के की गई शिकायत पर एएसपी ने एसडीओपी मऊगंज को जांच के निर्देश दे दिये हैं।
थाना में दलाली की दाल न गलने पर मुंशी को बनाया निशाना
इस पूरी घटना के बाद एक और बता सामने आई है। एक समय रहा जब नईगढ़ी थाना का गुड्डू तिवारी सहित कुछ अन्य लोग दलाल हुआ करते थे। लेकिन अब इनकी दाल नहीं गलती है। गुड्डू तिवारी थाना में आये पीडि़तों का आवेदन लिख कर जेब खर्च चलाने लगा। वहीं दूसरी ओर प्रेमजाल का आरोप झेलने उम्र दराज प्रधान आरक्षक उक्त महिला के यहां से टिफिन लेते थे। प्रधान आरक्षक अक्खड़ स्वभाव के है जो एक बार दलाली करने पर गुड्डू तिवारी को थाना से फटकार लगाते हुये भगा दिये थे। यहीं से गुड्डू तिवारी और प्रधान आरक्षक के बीच दरार पैदा हो गई। जिसे भुनाने के लिए अपनी ही जमीन में पंच्चर का दुकान खोल कर जीवन यापन करने वाले परिवार के लोगों के कंधे से उनकी बहू और मुंशी के बीच अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुये तीर छोड़ दिया, जो निशाने जा लगा और उम्र दराज मुंशी लाइन अटैच हो गया। पुलिस अधिकारियों के अचानक इस फैसले से नईगढ़ी थाना की पुलिस के बीच हड़कंप मच गया। वहीं दूसरी ओर अपनी कामयाबी पर गुड्डू तिवारी की बांछे खिल गई।
No comments
Post a Comment